logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Geographical distribution
भौगोलिक वितरण प्राणियों और पादप जातियों का विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में उनके पाये जाने के आधार पर वितरण । विभिन्न क्षेत्र इस प्रकार है :

Germarium
अंडदाशय, जर्मेरियम अंडाशयी या वृषण नलिका का अंत्यकक्ष जिसमें प्राथमिक अंड जननी या पुमणुजन होते हैं ।

Germplasm
जननद्रव्य उद्‍गम स्थल से प्राप्‍त आनुवंशिक पदार्थ ।

Germ band
जनन पट्टी कोरकचर्म के अधर की ओर स्थित स्थूलीकृत कोशिकाओं का क्षेत्र, जो भ्रूण बन जाता है । यह भ्रूणीय आद्यक के विभेदन तथा वृद्धि से बनता है।

Germ cell
जनन कोशिका विदलन के दौरान, कायिक कोशिकाओं से विभेदित कोशिकाएं जो अंडाणु या शुक्राणु में परिवर्तित हो जाती हैं ।

Germ tract
जनन पथ कोरक का कोशिका द्रव्य क्षेत्र जिसमें जनन कोशिकाएं होती हैं ।

Gill respiration
क्लोम श्‍वसन जलीय जीवन के अत्यधिक सुस्पष्‍ट अनुकूलनों में से एक डेमसल फलाई और मेंफ्लाई अर्भकों के प्रपर्ण सदृश (फर्न सदृश) क्लोम हैं । वातक का विस्तार इन क्लोमों तक होता है और गैसों का विसरण वातक सूत्रों और जल के बीच अधिचर्म में से होकर होता है ।

Glabrous
अरोमिल रोमहीन अथवा चिकनी सतह वाली संरचना । रोमिल का उल्टा।

Gnathal segments
हनु खंड कीट भ्रूण के खंड जिनके उपांग चिबुक तथा पहली और दूसरी जंभिका बन जाते हैं ।

Gnathocephalon
हनुशीर्ष हनु खंडों द्वारा निर्मित शिर का वह भाग जिस पर चिबुक तथा पहली और दूसरी जंभिका लगी रहती है ।


logo