logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Genealogical history
वंशावली-इतिहास
किसी वंश के लोगों का कालक्रमानुसार विवरण;
उनकी महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों, उनके काल की महत्त्वपूर्ण घटनाओं का लेखाजोखा।

Genealogical record
वंशावली-इतिहास, वंशावली अभिलेख
वंश विशेष का विवरण, जिसमें किसी व्यक्ति, विशेषकर वंश-संस्थापक या किसी महापुरुष के समस्त पूर्वजों के नामादि सहित, उनके जीवन-काल की महत्त्वपूर्ण घटनाओं और उपलब्धियों का तिथि-क्रमानुसार व्यवस्थित उल्लेख हो।

Genealogical table
वंशसारणी, वंशावली
वंश के लोगों की काल-क्रमानुसार बनी सूची।

Genealogical tree
वंश-वृक्ष
रेखांकित चित्र या चार्ट, जिसमें वंश विशेष के मूल पुरुष अथवा संस्थापक से लेकर, उसके परवर्ती विकास और उस वंश में उत्पन्न व्यक्तियों को काल-क्रमानुसार अंकित किया गया हो।
प्राचीन काल में, वृक्ष और उसकी शाखा-प्रशाखाओं को बना कर किसी वंश का पूरा-पूरा ब्यौरा क्रमानुसार चित्रित किया जाता था।

Genealogy
1. वंशावली, वंश-वृक्ष
व्यक्ति, वंश या परिवार के आदि पुरुष या संस्थापक से लेकर पश्चवर्ती सभी व्यक्तियों की क्रमानुसार नाम-सूची।

Genealogy
2. वंशिकी
परिवार विशेष की ब्युत्पत्ति तथा तत्संबंधी अन्वेषण करने की विद्या, जिसे उसके व्यवस्थित स्वरूप के कारण विज्ञान भी माना जाता है।

Generation
पीढ़ी
(1) लगभग एक ही काल में जन्मा और विद्यमान रहा मानव-समुदाय।
(2) 30 से 33 वर्षों का समय जो माता-पिता के जन्म और संतान के जन्म का औसत अंतर माना जाता है।

Genocide
जन-संहार, जाति-संहार
किसी जाति या प्रजाति का सामूहिक विनाश, जो सुव्यवस्थित रूप से जानबूझकर किया गया हो।

Gentile
(1) सामान्य जन
कबीले, कुल या राष्ट्र के लोग।

Gentile
(2) गैर यहूदी
यहूदी धर्म से भिन्न, अन्य धर्म में आस्था रखने वाले लोग।


logo