logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Foray
धावा
लूटपाट करने के उद्देश्य से अचानक और क्षिप्र आक्रमण।

Forebear
पुरखा, पूर्वज
दादा, परदादा आदि पूर्व पुरुष।

Forefather
पूर्वज, पुरखा
वंश का संस्थापक, उन्नायक या प्रवर्धक, पितामह या उनसे भी पूर्ववर्त्ती पुरुष जो एक ही वंश-वृक्ष से संबद्ध हो।

Forerunner
पूर्वगामी
(1) किसी सैन्य दल, टुंकड़ी या फौज के आगे या पहले चलने-वाला व्यक्ति;
टोह लेने के लिए पहले चला गया व्यक्ति।
(2) किसी व्यक्ति के आने या पहुँचने की पूर्व सूचना देने के लिए भेज गया दूत।
(3) नवीन विचारधारा या भावी आंदोलन का अग्रदूत।

Forlorn hope
जोखिम दल, अग्रदल
स्वयंसेवकों में से गिने-चुने व्यक्तियों का वह समूह, जो बहुत ख़तरनाक कार्यों को करने के लिए भी तत्पर हो।

Formative stage
निर्माण-अवस्था
उन्नयन और विकास की वह स्थिति, जिसमें सभ्यता या संस्कृति पुष्पित और पल्लवित होती है।

Fort
किला, दुर्ग, गढ़
सुदृढ़, सुरक्षित और विशाल संरचना, जो प्राचीरों से युक्त हो।
प्राचीर और खाई से घिरा स्थान, जहाँ सेना रहती हो।

Fortification
क़िलाबंदी
(1) शत्रु के आक्रमण का सामना करने के लिए प्रतियोजित या प्रतिरक्षात्मक मोर्चाबंदी।
(2) शत्रु के आक्रमण के समय दुर्ग की रक्षा के लिए की गई व्यूह-रचना।

Fortified town
प्राचीरयुक्त नगर, परकोटेवाला नगर
शहर, जिसके चारों ओर ऊँची और बड़ी-बड़ी दीवारें प्रतिरक्षार्थ बनी हों।
प्राचीन काल और मध्यकाल में परकोटे वाले नगर बनाए जाते थे। दिल्ली में, तुगलकाबाद प्राचीरयुक्त बस्ती का उदाहरण है।

Fortress
दुर्ग, कोटला, गढ़ी
दीवारों से घिरा स्थान, जिसमें विशाल एक या अनेक किले हों। कभी-कभी नगर को भी इसकी परिधि के अंदर ले लिया जाता था।


logo