logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Congregation
धर्म-संगति
(क) धार्मिक सभा, जिसमें ईसाई, बौद्ध भिक्षु आदि एक साथ मिल बैठ कर धार्मिक उपदेशों का पाठ या गान करते थे।
बड़ी धर्म-सभा।
(2) धर्माचार्यों, कार्डिनलों, बौद्ध भिक्षुओं की अस्थायी समिति, जो कार्य विशेष के संपादन के लिए बनी होती थी।

Conquering state
विजेता राज्य
दूसरे राज्य को जीत कर उसे अधीनस्थ बनाने वाला राज्य।

Conqueror
विजेता
विजय प्राप्त करने वाला।
किसी राज्य या शासक को युद्ध में पराजित कर, विजित क्षेत्र के कुछ भाग को अपने अधीन करने वाला राज्य या शासक।

Conquistador
वर्षक वीर, अत्याचारी विजेता
विजेता, विशेषकर, सोलहवीं शताब्दी ईo के वे स्पेनी विजेता, जिन्होंने अमरीका के क्षेत्र, पेरू और मैक्सिको जीतने में अदम्य साहस और क्रूरता का परिचय दिया था।

Consilium
राजपरिषद्
यूनानी सलाहकारों की परिषद्।
प्राचीन प्रथा के अनुसार, दीवानी फौजदारी मामलों के पीठासीन न्यायाधीश इस प्रकार की परिषदों की बैठकें आयोजित करते थे। सम्राट भी न्यायिक-निर्णय करते समय परिषद् से परामर्श लेता था। सम्राट हैड्रियन (सन् 117-138 ईo) के उपरांत, राजपरिषद् के सदस्य वेतनभोगी होते थे। चौथी शताब्दी ईo में राजपरिषद् का स्थान चर्च न्याय-सभा (consistorium) ने ले लिया।

Consistory
चर्च न्यायालय, काँसिस्टरी
(क) गिरजाघर की न्याय सभा या 'चर्च का शासी निकाय'।
(ख) पादरी की अदालत, विशपतंत्रीय न्यायालय, जिसका अधिकार क्षेत्र सामान्य चर्च कार्यों और नैतिक अनुशासन से संबंधित रहता है; विशेषतः इंग्लैंड के गिरजाओं की इसी प्रकार की संस्था, जिसकी अध्यक्षता ‘विशप चांसलर’ या ‘कमिसारी’ करता है। यह न्यायालय केवल आध्यात्मिक और चर्च संबंधी विवादों और विषयों की सुनवाई करता है।

Conspiracy
1. षड़यन्त्र
व्यक्ति, दल, राज्य या शासक के विरुद्ध गुप्त रूप से बनाई गई कपटपूर्ण योजना।

Conspiracy
2. साजिश
किसी के हितों के विरुद्ध पूर्व नियोजित गुप्त कार्य।

Consulate
कांसुली शासन
फ्रांस में, नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा बलात् राजपरिवर्तन के उपरांत स्थापित सरकार, जिसके अंतर्गत 9 नवंबर, सन् 1799 ईo के दिन डाइरेक्टरी को समाप्त कर ‘कांसुलेट’ पद की स्थापना की गई और वह दस वर्ष के लिए प्रथम ‘कांसुल’ बनाया गया। सन् 1802 ईo में, प्रथम कांसुल के रूप में उसकी नियुक्ति आजीवन कर दी गई। फ्रांस में, कांसुली शासन 18 मई, सन् 1804 ईo तक बना रहा।

Consulation book
परामर्श-पुस्तिका
परिषद् द्वारा चर्चित, निपटाए या आदिष्ट मामलों का संक्षिप्त रिकार्ड।


logo