logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

close register
सही मिलान यह मुद्रण से संबंधित शब्द है जिसका अर्थ है छपाई में पंक्तियों अथवा रंगों का ठीक-ठीक मिलान।

close up
क्लोज़ अप प्रूफ़ शोधक का यह निर्देश कि कम्पोजन में जो दो शब्द या अक्षर एक दूसरे से अलग हो गये हैं उन्हें मिलाया जाए।

coarse screen
मोटी जाली यह हाफ़टोन ब्लाक की निर्माण क्रिया से संबंधित शब्द है। हाफ़टोन ब्लाक में जो जाली या छोटे-छोटे दानें दिखाई देते हैं, वे छपाई की आवश्यकता के अनुसार मोटे या बारीक होते हैं। समाचार पत्र के सामान्य कागज के लिये 55 या 65 पायंट की जाली काफी होती है जबकि चिकने कागज या आर्ट पेपर पर छपाई के लिए 100 से 150 पायंट तक की जाली उपयुक्त होती है।

coated paper
अबरी कागज, विलेपित कागज यांत्रिक प्रणाली से लेप लगाकर कर एक ओर चिकना बनाया गया कागज़।

co-author
सह-लेखक जब किसी पुस्तक या अन्य पाठ्य सामग्री का लेखन दो या अधिक व्यक्ति मिल कर करते हैं तब वे सह लेखक कहलाते हैं।

co-editor
सह संपादक जब किसी पत्र-पत्रिका पुस्तक आदि के सम्पादन का कार्य दो व्यक्ति समान अधिकार के साथ सम्पन्न करते हैं तब उन्हें सह सम्पादक कहते हैं।

coffin
काफिन, फर्मां स्थान वह स्थान जहां चेस में कसे हुए पृष्ठ या फर्में मुद्रण के लिये रखे जाते हैं।

collate
संगति बिठाना पांडुलिपि अथवा मुद्रित सामग्री के क्रम की जांच।

collating
संगति देखिए 'collate'

colour
रंग देना, मोड़ देना इसके दो अर्थ हैं (1) किसी समाचार में किसी विशेष पक्ष या दल के हितों का समावेश करना (2) मानवीय संवेदनशीलता के तत्व जोड़ कर किसी समाचार को अधिक रोचक तथा आकर्षक बनाना।


logo