logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Town map
नगर मानचित्र
विशिष्ट नगर विकास योजना के लिये 1 मील 6 इंच माप पर बना मानचित्र जिसमें किसी नगर में भविष्य में होने वाले भू - उपयोग को प्रदर्शित किया जाता है ।
A map forming part of the specific development plan showing a scale 6 inches to a mile, and the future uses proposed for land within a town.

Trachographic map
ट्रैकोग्राफिय मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें दो मुख्य तत्वों जैसे - सापेक्ष उच्चावच एवं औसत ढाल संबंधी विषमता को संदर्श प्रतीकों द्वारा चित्रित किया जाता है, जिसके कारण इस सुगमता से समझा व याद किया जा सकता है । यह मानचित्र छोटे पैमाने पर तैयार किया जाता है ।
A type of map in which two main elements such as ruggedness of average slope and relative relief are shown by means of perspective symbols. Because of this it can be easily perceived and remembered. It is designed for a small scale map.

Trachographic method
ट्रैकोग्राफीय विधि
इस विधि से चित्रीय प्रभाव वाला उच्चावच एवं औसत ढाल का मिश्रित निरूपण किया जाता है जो सुविधापूर्वक समझा और ध्यान में रखा जा सकता है ।
This method combines a measurable representation of relief and average slope with a pictorial effect that can be easily perceived and remembered.

Tracing cloth
अनुरेखण वस्त्र
आरेखण (ड्राइंग) में प्रयुक्त किया जाने वाला एक प्रकार का मोमी वस्त्र ।
A type of waxed cloth used for tracing drawings.

Tracing paper
अनुरेखण कागज
उत्तम किस्म का एक पारदर्शी कागज जिसकी सतह चिकनी एवं मटी होती है । इसका उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जाता है तथा यह अनेक किस्मों में उपलब्ध है ।
A type of good transparent paper having smooth matt surface. It is used for different purposes and is available in wide range of qualities.

Tracing table
अनुरेखण मेज / ट्रेसिंग टेबुल
एक प्रकार का टेबुल जिसके ऊपर एक पारभासी शीशा लगा होता है । इसके द्वारा प्रकाश समानरूप से विसरित होता है ।
A type of table which has a translucent glass on the top, through which the light is evenly diffused.

Traffic flow diagram
यातायात परिमाण आरेख
देखे - प्रवाह रेखा मानचित्र
See - flow line map.

Traffic flow map
यातायात प्रवाह मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र अथवा मानारेख (कार्टोग्राम) जिस पर परिवहन मार्ग, और उस पर आने जाने वाले यातायात की मात्रा के समानुपाती मोटाई में खींचे जाते हैं ।
A type of map or cartogram in which the lines of transportation are drawn proportionately thicker with the amount of traffic, they carry.

Trainee cartographer
प्रशिक्षणार्थी मानचित्रकार
मानचित्र कला में प्रशिक्षण पाने वाला व्यक्ति
An individual who is undergoing cartographic training.

Transit
ट्रांज़िट
सर्वेक्षण तथा खगोल विज्ञान में किसी याम्योत्तर पर एक खगोल पिण्ड का आभासी मार्ग । यह याम्योत्तर पृथ्वी पर किसी भी स्थान का हो सकता है ।
In surveying and astronomy the apparent passage of a heavenly body over the meridian. This meridian could be of any place on the earth.


logo