logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Topographical map
स्थलाकृतिक मानचित्र
पर्याप्त रूप से बड़े पैमाने पर तैयार किया गया एक मानचित्र जिसमें किसी क्षेत्र के प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक लक्षण ब्यौरेवार प्रस्तुत किये जाते हैं ।
A map prepared on sufficiently large scale in which natural and cultural features of an area are presented in detail.

Topographical survey
स्थलाकृतिक सर्वेक्षण
स्थलाकृतिक मानचित्र तैयार करने के उद्देश्य से किया गया सर्वेक्षण ।
Survey carried out to produce a topographical map.

Topographic cartography
स्थलाकृतिक मानचित्र विज्ञान
स्थलाकृतिक मानचित्र तैयार करने से संबंधित मानचित्र विज्ञान की एक शाखा ।
The branch of cartography concerned with the making of topographic maps.

Topographic science
स्थलाकृतिक विज्ञान
भूपृष्ठ पर विभिन्न आकृतियों के विवरण तथा उनसे संबंधित तत्वों के माप योग्य आंकड़ों के संग्रह का विज्ञान । इसके अन्तर्गत सर्वेक्षण का सम्पूर्ण क्षेत्र, फोटोग्राममिती मानचित्रकला तथा भूमिती के कुछ प्रारूपों के आंकड़ों का अध्ययन किया जाता है ।
The collection of measurable data concerning the distrubution of features on the earht's surface, and of the phenomenon related to them ; i.e. the whole field of surveying, photogrammetry, cartgography and certain aspects of geodosy.

Topographic sheet
स्थालाकृतिक शीट
स्थलाकृतिक शीटें वे मानचित्र हैं जो एक सत्त सीरीज में विशेषतः सरकार द्वारा प्रकाशित की जाती है, और वे सम्पूर्ण देश या उसके किसी भाग की हो सकती है ।
Topographical sheets are those maps published in continuous series covering the entire country or its part usually by Government.

Topography
स्थलाकृति
पृथ्वी के पृष्ठ का संरूपण जिसमें उस पर पाये जाने वाले सभी प्रकार के उच्चावच तथा प्राकृतिक एवं मानवकृत आकृतियों की स्थिति भी सम्मिलित होती है ।
The configuration of the earth's surface including its relief and the position of natural and man - made features on it.

Topology
संस्थिति विज्ञान
किसी विशेष स्थान का स्थलाकृतिक अध्ययन
Topographical study of a particular place.

Toponymics
स्थान नाम विद्या
स्थानों के नाम का विज्ञान, जो भूगोल, भाषाविज्ञान, इतिहास के विशिष्ट प्रशिक्षण पर आधारित हैं ।
The science of place - names, is a field of knowledge based on specialised training in geography, linguistics and history.

Topo sheet
स्थालाकृतिक शीट
देखिए - स्थलाकृतिक शीट
See - topographical sheet

Tourist map
पर्यटक मानचित्र
पर्यटन तथा पिकनिक स्थलों से संबंधित उद्देश्यों के लिए बनाए गए मानचित्रों का सामूहिक नाम । इन मानचित्रों में पर्यटकों द्वारा भ्रमण योग्य क्षेत्रों को दर्शाया जाता है । इस प्रकार के मानचित्रों में रूचिकर लक्षणों जैसे मार्ग, प्राचीन भवन, आमोद -- प्रमोद स्थल तथा आवास संबंधी स्थलों के निरूपण पर अधिक बल दिया जाता है ।
A collective term for maps produced for purposes related to tourism and holiday making. These maps show the areas worth visiting by tourists. These maps lay emphasis on features of interests such as routes, old monuments, recreational sites and accommodation units.


logo