logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Three colour half - tone process
तीन रंग हाफटोन प्रक्रम
रंजित मानचित्र तैयार करने का एक प्रक्रम जिसके अन्तर्गत तीन मूल रंगों - लाल, नीला, और पीला को विभिन्न अनुपातों में हाफटोन प्रक्रिया द्वारा मिश्रित किया जाता है । इस प्रक्रम को कलर - ट्रौल पद्धति भी कहते हैं ।
The process of printing coloured maps by mixing three primary colour viz. red, blue and yellow in diferent proportions through half tone process. This is also known as colour - troll method.

Three - dimensional map
त्रिविमीय मानचित्र
वह मानचित्र जो प्रदर्शित आकृतियों की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई को इस प्रकार प्रकट करता है कि स्थलाकृति पर उपस्थित आकृतियां प्राकृतिक प्रतीत होती है ।
A map which depicts the length, width and height of the features and gives a natural effect to the topography.

Three dimensional unit graph
त्रिविम यूनिट ग्राफ
इस प्रकार के आलेखों में ब्लाक बेलन या पिण्डों या ठोस ज्यामिती की अन्य आकृतियां निरूपित की जाती हैं । इनमें आलेख का आयतन निरूपित की जाने वाली मात्राओं के अनुपात में होता है ।
These graphs consist of pictures of block, cylinder or sphere or any other form of solid geometry and here the volume of the graph is proportionate to the quantities to be represented.

Three point problem
त्रिबिंदु समस्या
किसी क्षेत्र पर प्लेनटेबुलक को अपनी सही स्थिति ज्ञात करने की विधि जिसके अंतर्गत क्षेत्र में दृष्टिगोचर होने वाले तीन ज्ञात बिन्दुओं की ओर प्रेक्षण किये जाते हैं । इन तीन बिंदुओं की स्थितियां प्लेनटेबुल के कागज पर पहले ही आलेखित होती हैं । जब कभी भी प्रेक्षण तीन ज्ञात बिन्दुओं की और किये जाते हैं तो यह समस्या त्रिबिंदु समस्या कहलाती है ।
It is a method of locating the position of a plane tabler occupied on the field by making observations to three known points which are visible on the field and whose positions are already plotted on the paper. When observations are made to 3 known points, the problem is called three - point problem.

Tie and check lines
टाई एवं चैक रेखाएं
जरीब सर्वेक्षण में प्रमुख रेखाओं के साथ साथ किसी त्रिभुज की दो रेखाओं को मिलाने वाली छोटी रेखाएं भी खींची जाती है । इस प्रकार की रेखाओं को ही टाई रेखाएं कहते हैं । ये रेखाएं किसी त्रिभुज के पार्श्वों की शुद्धता की जांच करती है और साथ ही साथ उन वस्तुओं को निर्धारित करने में भी सहायक होती है जिनकी स्थिति त्रिभुज के मुख्य पार्श्वों के आफसेटों द्वारा निर्धारित नहीं हो सकती है ।
In chain survey in addition to the main lines short lines are drawn connecting the tow main lines of a triangle. These lines are called tie lilnes. They serve the purpose of checking the accuracy of the lengths of the sides of a triangle as well as help to locate the objects which can not be located by offsets from the main sides of the triangle.

Time zone
टाइम जोन, काल क्षेत्र
एक भौगोलिक क्षेत्र जिसके अन्दर परम्परागत मानक समय ही प्रयोग में लाया जाता है ।
A geographical area in which standard time is used traditionally.

T-in-O (Orbis Terrarum)
टी.इन.ओ. (ओर्बिस टैरेरम)
मध्य युग का एक विशिष्ट विश्व मानचित्र जो एक डिस्क के आकार का है । इस रोमन मानचित्र का सबसे चरम उदाहरण टी-इन-ओ के नाम से पुकारा जाता है । डिस्क या पहिये के आधे ऊपरी भाग में एशिया तथा आधे निचले भाग में पश्चिम की तरफ यूरोप और पूर्व की ओर अफ्रीका दर्शाए गए हैं । स्वर्ग को एशिया के ठीक उत्तर में दिखलाया गया है ।
A typical world map of the Middle Ages resembling a disc. In its most extreme form it is known as the T-in-O (Orbis Terrarum). The northern half of the disc (or wheel) represents Asia and on the sourther half Europe (on west) and Africa (on East) are represented. The paradise is shown on the north of Asia.

Tint
आभा
रंगों की छटाएं जिनका उपयोग मानचित्र पर अलग अलग क्षेत्रों को दर्शाने में किया जाता है । मुद्रण में इस प्रभाव को प्राप्त करने के लिए हाफटोन स्क्रीन का उपयोग किया जाता है ।
Shades of colours used to distinguish areas on a map. It is achieved in printing by the use of half - tone screen.

Tint - book
आभा पुस्तिका
वह पुस्तक जिसमें विभिन्न प्रकार के बिन्दुओं के अलग - अलग पृष्ठ होते हैं (व्यापारिक दष्टि से इसको टिंट कहते हैं ) प्रत्येक पृष्ठ पर एक मानक संख्या दी होती हैं ।
The book showing a wide range of stipples (known to the trade as 'tint') each of which has a standard number.

Tint - original
आभा ओरिजिनल
वह ब्लूप्रिंट जो हाथ से तैयार किया जाता है, और मुद्रित की जाने वाली आभा को निरूपित करता है । इसका प्रत्यक्ष रूप से फोटोचित्र ले लिया जाता है ।
A blue print coloured by hand to represent a tint to be printed. It is directly photographed.


logo