logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Slope - profile line
ढाल परिच्छेदिका रेखा
किसी ढाल के ऊपरी सिरे से नीचे तक खींची जाने वाली सीधी रेखा जो समोच्च रेखाओं को समकोण पर काटती हैं ।
A straight line drawn from the upper end of the slope to the bottom, and cuts the contour lines at right angle.

Small circle
लघु वृत्त
भूपृष्ठ पर कोई भी वृत जिसका तल पृथ्वी के केन्द्र से नहीं गुजरता लघु वृत्त कहलाता है (यानि यह दीर्घवृत्त नहीं है ) । विषुवत के अलावा सभी अक्षांश रेखाएं लघुवृत्त होती हैं ।
Any circle on the surface of the earth, the plance of which does not pass through its centre (i.e. it is not a great circle.) All lines of latitude, with the exception of the equator, are small circles.

Soil map
मृदा मानचित्र
मृदाओं के वितरण को दर्शाने वाला मानचित्र जिसमें मृदा की किस्मों तथा भौतिक एवं रासायनिक गुण - धर्मों को भी प्रदर्शित किया जाता है ।
A map showing the distribution of soils, with reference to types and physical and chemical properties.

Sono radio buoys
सोनो रेडियो बाइज / ध्वनि संकेत प्लबक
एक प्रकार का उपस्कर जिसका उपयोग किसी जहाज की स्थिति ज्ञात करने में किया जाता है । ये उपस्कर समुद्र के किनारे कई स्थानों पर लगे रहते हैं और इनमें ऐसे प्लवक होते हैं दो जल में उत्पन्न ध्वनि तरंगों से प्रभावित होते हैं । जब जहाज द्वारा किसी विस्फोट या अन्य प्रकार से ध्वनि उत्पन्न की जाती है तो उस प्रकार की ध्वनि तरंगों को ये प्लवक ग्रहण कर परावर्तित करते हैं जिससे दूरी अथवा स्थिति ज्ञात हो जाती है ।
A type of equipment which is used to determine the position of a ship. These equipments are fitted at several points along the shore and have got such buoys whicha re affected by sound waves produced in water. When the vessel produces sound by means of explosion or any other thing. the sound waves produced thus, are received and refracted by these buoys, By this way the distance and position of the vessel is determined.

Source map
स्रोत मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसकी सहायता से अन्य मानचित्र बनाए जा सकते हैं विशेष तौरपर वह मानचित्र जिसमें मूल सर्वेक्षण अथवा खोज के परिणाम निरूपित होते हैं ।
A map from which others may be compiled, in particular one representing the results of original survey or research.

Southern Asia series
दक्षिण एशिया सीरीज
परिवर्धित बहुशांकव प्रक्षेप पर सम्पूर्ण भारत और दक्षिण एशिया के लिए 1: 2000000 के माप पर मानचित्रों की एक सीरीज । इस सीरीज का प्रत्येक पत्रक 8° अक्षांश और 12° देशान्तर का क्षेत्र निरूपित करता है । यह दो संस्करणों में प्रकाशित है एक स्तरित तथा दूसरी अनस्तरित ।
A Series of maps drawn on modified polyconic projection on 1: 2 M. scale covering the whole of India and Sourh Asia. Each sheet is bounded by 8° latitude and 12° longitude. It is published in two editions 1st layered and the other unlayered.

Space cartography
आकाश मानचित्र विज्ञान
मानचित्र विज्ञान की वह शाखा जिसमें अंतरतारिकीय और अंतरग्रहीय अंतरिक्ष को संचित्रित किया जाता है ।
The branch of cartography concerned with the charting of inter - stellar and inter - planetary space.

Spaced names
दूराक्षर नाम
आन्तरिक नाम भूपृष्ठ पर किसी क्षेत्र के नाम को दर्शाने के लिए लिखे जाते हैं । इस नाम में अक्षर समान दूरी पर उस क्षेत्र के सम्पूर्ण भाग में लिखे जाते हैं , उदाहरणार्थ प्रशासनिक खंड हिमालय, अंधमहासागर आदि ।
The spaced name is used to show the name of an area of the earth's surface by letters evenly written across the extent of the area. For example Administrative division, Himalayas, Atlantic Ocean etc.

Special globe
विशिष्ट ग्लोब
ग्लोब का वह वर्ग जिसमें जलवायवी तत्वों जैसे तापमान, वर्षा तथा दाब आदि को ऋतुओं के अनुसार दर्शाया जाता है । इस प्रकार के ग्लोबों से पृथ्वी की जलवायु के बारे में मानचित्र की अपेक्षा अधिक ज्ञान प्राप्त होता है ।
A category of globe which shows climatological elements i.e. temperature, rainfall and pressure etc. According to seasons. Such globes give a better idea of the earth's climate than do maps.

Special issue
विशिष्ट संस्करण
किसी विशेष उद्देश्य से तैयार किया गया मानचित्र, जो नियमित संस्करण सीरिज के अतिरिक्त होता है ।
A map prepared for a special purpose outside the regular edition sequence.


logo