logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Shoran
शोरेन लघु संचालन
लघु परास नौसंचालन का वह तंत्र जिसमें किसी वायुयान या नौका द्वारा प्रेषित दो रैडार सिगनलों को प्राप्त किया जाता है और दो ज्ञात स्थानों से पुनः उन सिगनलों को वायुयान या नौका तक पहुंचाया जाता है । इस प्रक्रिया द्वारा दूरी ज्ञात करके वायुयान या नौका की स्थिति निश्चित की जाती है ।
A system of short range navigation in which two radar signal transmitted by an aeroplane or a ship are intersepted and rebroadcast to the plane or ship by two ground stations of known position with the time that the signals take for their round trips indicating the distance to reach station, and thus the position of the aeroplane or ship is determined.

Short line scale
लघु रेखा मापनी
वे रेखाएं जिनका उपयोग आमतौर पर लाइन ब्लॉक के रूप में मानचित्रों को छोटा करने में किया जाता है । ये परिशुद्ध नापों के उपयोग के अलावा सूचनात्मक होती है । ये बहुत छोटी ही चाहिये अर्थात् लघुकृत 4" चौड़े मानचित्र के लिये एक इंच लम्बी रेखा यशेष्ठ होती है ।
The lines which are used commonly on maps intended for reduction as line blocks, and are indicative, rather than for use in precise measurement. They should be reasonably small, thus a line on one inch in length is adequate for a map to be 4 " wide on reduction.

The lines which are used commonly on maps intended for reduction as line blocks, and are indicative, rather than for use in precise measurement. They should be reasonably small, thus a line on one inch in length is adequate for a map to be 4 " wide on reduction.

">

Sieve map
छन्नी मानचित्र, चालनी मानचित्र
पारदर्शी कागज पर बने मानचित्रों की एक सीरीज जिसमें से प्रत्येक मानचित्र कुछ घटकों के वितरण को प्रकट करता है । इनको अध्यारोपित करने पर यह मानचित्र उपयुक्त या अनुपयुक्त क्षेत्रों को अलग कर देते हैं । इस शब्द का उपयोग ई.जी. आर. टेलर महोदय ने 1938 में कुछ औद्योगिक स्थानों के अध्ययनों के संदर्भ मे किया था ।
A series of maps, drawn on transparent paper, each of which depicts the distribution of some factor: if super - imposed, the sieve maps will sieve out suitable or unsuitable areas. The term was coined by E.G.R. Taylor in 1938 in connection with a study of industrial locations.

Sight - rule
दर्शरेखनी, साइट रूल
एक प्रकार का एलोडेड, जिसका उपयोग प्लेन टेबुल सर्वेक्षण में किया जाता है ।
A type of alidade used in Plane Table Survey.

Sight vane
साइट वेन, दर्श फलक
किसी सर्वेक्षण यंत्र में लगी एक ऊध्र्वाधर पट्टी जिसका उपयोग किसी देखी गई वस्तु के संरेखण के लिये किया जाता है ।
A vertical strip fitted on surveying instrument essentially used to establish the alignment of a sighted object.

Silver print
सिल्वर प्रिंट
मूल मानचित्र में दिये सभी रंगों से तैयार की गई एक ड्राइंग जिससे फोटोग्राफर सुग्राही कागज पर प्रत्येक रंग के अलग - अलग प्रिंट तैयार करता है । प्रत्येक प्रिंट पर वांछित रंग की रेखाओं को जलसह स्याही से खींच लेता है और अम्ल घोल से वह उस प्रिंट को उस समय तक धोता रहता है जब तक स्याही की रेखाएं स्पष्ट नही हो जाती । इस प्रिंट को सिल्वर प्रिंट कहते हैं ।
A single drawing is made in all the calours of final map from which the photographer makes separate prints for each colour on a chemically treated paper. The lines which are desired in anyone colour are drawn over with waterproof ink, and bleached out with an acid solution until only the inked lines remain. This print is known as silver print.

Simple levelling
साधारण तलेक्षण
जब किसी क्षेत्र के अनेक तलों को बगैर लेबल को स्थानान्तरित किये लेबल से निर्धारित करते हैं तो वह साधारण तलेक्षण कहलाता है ।
When levels of an area are determined with a level without shifting the level it is called simple levelling.

Single colour map
एकरंगी मानचित्रं
एकरंग में पुनरूत्पादित मानचित्र । इसे एकवर्णी मानचित्र भी कहते हैं ।
A map reproduced in one colour. It is also known as monochrome map.

Single colour tonal map
एकरंगी टोनल मानचित्र
एक विशेष मुद्रण प्रणाली से बनाया गया थिमैटिक मानचित्र । इस प्रणाली के अन्तर्गत एक ही रंग की विभिन्न बिन्दु प्रतिशतता (उदाहरणार्थ काले 20% 40% तथा 70% ) के आधार पर वाँछित दितेलों को मुद्रित किया जाता है ।
A thematic map prepared by a special printing method. In this method the number of colours can be reduced by showing various details with different dot percentages (e.g. black 20% 40% and 70% ). The various details are then printed with the same black ink but rendered by different tones.

Single tone sheet
सिंगिल टोन शीट
ड्राइंग कागज की एक ऐसी शीट जिस पर अदृश्य स्याही से बिन्दु अंकित किये जाते हैं । इस शीट पर मानचित्र ठीक उसी प्रकार से बनाया जाता है । जिस प्रकार सामान्य कागज पर और आवश्यकता पड़ने पर इस मानचित्र पर ब्रुश की सहायता से डेवलपर लगा कर बिन्दुओं को प्रकट कर लिया जाता है । इसी को सिंगिल टोन शीट कहते हैं । डबल टोन शीट में दो शेड होते हैं और उस पर दो ही डेवलपर प्रयोग मे लाये जाते हैं ।
A sheet of drawing paper upon which the dots are printed with invisible ink. The map is drawn on the sheet as on ordinary paper & a developer applied with a brush which will bring out the dots in black wherever desired. this is known as single tone sheet. Double tone has two shades brought out by two developers.


logo