logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

secant conic
छेदक शंकवाकार प्रक्षेप
इसे कभी कभी भ्रमवश द्विमानक अक्षाँश शंकु प्रक्षेप कहते हैं । एक वृत्त को दो बिन्दुओं पर काटने वाली सीधी रेखा सीकेन्ट (छेदक रेखा) होती है । सीकेन्ट शंकु प्रक्षेप में मानक अक्षांशों के बीच की दूरी सीकन्ट (छेदक रेखा की दूरी) के बराबर होती है, किन्तु द्विमानक अक्षाँश प्रक्षेप में उनके बीच का अन्तर ग्लोब के चाप की दूरी के बराबर होता है ।
An inaccurate name sometimes given to the conic projection with two standard parallels. Strictly a secant is a straight line cutting the circumference of a circle at two points, and a true secant conic projection would have its two standard parallels separated by this secant distance, whereas the conic with two standard parallels actually has its two standard parallels separated by the accurate distance of are on the globe.

Sanson Flamstead projection
सैन्सन फ्लेमस्टीड प्रक्षेप
फ्रांसिसी मानचित्रकार सेन्सन तथा ब्रिटेन के खगोल शास्त्री फ्लैमस्टीड ने सर्वप्रथम इसका प्रयोग किया था । इन्हीं के नाम पर इस प्रक्षेप का नाम सेन्सन फ्लैमस्टीड पड़ा । यह प्रक्षेप ज्वावक्रता के आधार पर बनाया जाता है इसलिये इसको सिन्युस्वाइडल प्रक्षेप भी कहते हैं ।
यह एक समक्षेत्र प्रक्षेप है जिसमें विषुवत रेखा को मानक अक्षांश माना जाता है जिसको सीधी रेखा के रूप में 2pR सूत्र के आधार पर खीचा जाता है । केन्द्रीय याम्योत्तर भी सीधी रेखा होती है जिसकी लम्बाई का निर्धारण भी 2pR सूत्र से किया जाता है विषुवत रेखा एवं केन्द्रीय याम्योत्तर से दूर आकृति में विकृति आ जाती है । इसका उपयोग विश्व के वितरण मानचित्र के लिए किया जाता है । किनारों पर आकृति में विकृति हो जाने के कारण विषुवत रेका के निकट कम देशान्तरीय विस्तार वाले क्षेत्रों के लिये इस प्रक्षेप का उपयोग किया जाता है ।
This projection was first used by French cartographer Sanson and British Astronomer Flamstead. That is why it is known as Sanson Flamstead projection. This projection is based on the sine curve and hence it is also known as sinusoidal projection. It is an equal area projection in which equator is taken as standard parallel and drawn as a straight line to scalei.e. 2pR. Central meridiun is also drawn as a straight line to scale 2pR. The shape gets distorted away from the standard parallel (equator and central meridian. It is used for the world distribution maps, because of the distortion in shape ont he fringe, it is useful for representing the areas of the equatorial region, having longtudinal extent.

Sans serif
सेंस सैरिफ
देखिए - अक्षरांकन
See- Lettering.

Satellite station
अनुषंगी स्टेशन
त्रिकोणियन मे प्रेक्षक असावधानी के कारण वास्तविक स्टेशन को प्रतिच्छेदित नहीं पर पाता बल्कि निकट किसी अन्य बिन्दु पर करता है । इस बिन्दु को अनुषंगी स्टेशन कहते है इस स्टेशन पर वह अपने थियोडोलाइट को कुछ रेखाओं को खीचने के लिए चिह्न से थोड़ा हटके रख सकता है। उत्केन्द्रीय स्टेशन भी देखिए।
In triangulation the observer inadvertantly intersects not the exact station, but a point close to it, known as satellite station. On this station he can put his theodelite a short distance away from the mark for drawing some particular rays. See also eccentric station.

Scale (map)
माप (मानचित्र) / स्केल (मानचित्र)
किसी मानचित्र पर दो स्थानों के मध्य की दूरी और धरातल पर उन्हीं स्थानों के मध्य की वास्तविक दूरी का अनुपात ।
The ratio of distances between two points on a map, and the corresponding distance between two points on earth.

Scale class
माप वर्ग
माप के आधार पर मानचित्र का वर्गीकरण इस प्रकार है -
(क) वृहद् माप मानचित्र
(ख) मध्यम माप मानचित्र
(ग) लघु माप मानचित्र
The classification of maps on the basis of scale is as follows :- (a) Large scale map. (b) Medium scale map. © Small scale map. The scale selected for each class varies from country to country.

Scatter diagram
प्रकीर्ण आरेख
सांख्यिकी के दो समुच्चयों जिसमें से एक भुजमान तथा दूसरा सूच्याकार भुज के रूप में अंकित होता है, के बीच सहसंबंध की ग्राफीय सूचना देने वाला आरेख । जब मानों को अंकित किया जाता है, तो वे एक विकीर्ण रेखा पर समूहित हो जाते हैं और सहसंबंध का कुछ अंश प्रकट हो जाता है ।
A diagram giving a graphic indication of the amount of correlation between 2 sets of statistical data, one set plotted as ordinates, the other as obscissae. If, when the values are plotted they tend to be grouped along a diagonal line, some degrees of correlation is manifest.

Schematic map
स्कीम मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें आकृतियों को अति सरल या आरेखीय रूप में दर्शाया जाता है ।
A map representing features in a much simplilfied or diagrammatic form.

School atlas
स्कूल एटलस
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के उपयोग के लिये बनाई गई मानचित्रावली
An atlas prepared for the use of children studying in schools.

Screen
स्क्रीन
फिल्म, शीशे या प्लास्टिक की एक पारदर्शी शीट जिस पर अन्तर रेखाएं अथवा ऐसे नियमित प्रतिरूप बने होते हैं, जिनका उपयोग किसी मास्क (मुखोटे) के साथ फोटोग्राफीय या फोटोमिकैनिकल दृष्टि से क्षेत्रों के प्रतिरूप को प्रकट करने के लिए किया जाता है ।
A sheet of transparent film, glass or plastic, carrying a ruling or other regularly repeated pattern which may be used in conjunction with a mask, either photographically or photomechanically, to - reproduce areas of the pattern.


logo