logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Symbol table
प्रतीक सारणी
मानचित्रों में प्रयुक्त किए जाने वाला मानक चिन्हों के आकार एवं रूप को प्रदर्शित करने वाली सारणी ।
A table showing the size and forms of conventional signs used on map.

Synagraphic mapping
साइनाग्राफीय मानचित्रण
विभिन प्रकार के क्षेत्र वितरित आंकड़ों को मानचित्र ग्राफ या अन्य दर्शनी चित्र (साईमैप) में कम्प्यूटर प्रोग्राम के जरिये शामिल करने की तकनीक
A technique of compositing spatially distributed data of wide diversity into a map, graph or other visual display (symap) by means of computer programme.

Synoptic chart
सिनोप्टिक चार्ट
वह संचित्र जिस पर किसी निश्चित समय की मौसम दशाओं जैसे वायुभार, वर्षा तथा पवन आदि तत्वों का प्रदर्शन किया गया हो । इसका उपयोग मौसम भविष्यवाणी के लिये किया जाता है । इसे मौसम चार्ट (वेदर रिपोर्ट) भी कहते हैं ।
A chart on which the weather conditions such as atmospheric pressure, rainfall and wind etc are shown. This is used for weather forecasting. It is also known as weather report.

Synoptic map
सिनोप्टिक मानचित्र
एक प्रकार का थिमैटिक मानचित्र जिस पर दो या अधिक परस्पर आधारित घटना वर्ग निरूपित किए जाते हैं । जिससे कि उनके क्रियात्मक संबंध निश्चित किए जा सकें ।
A thematic map on which two or more independent classes of phenomenon are represented in order to establish their functional relationship.


logo