logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Steep slope
तीव्र ढाल
वह ढाल जो क्षैतिज तल के संदर्भ में 15° से 25° कोण पर होता है ।
The slope which is at the angle of 15° to 25° in context with the horizontal level.

Stereographic method
स्टीरियोग्राफीय पद्धति
तुंगता आभाओं द्वारा उच्चावच दर्शाने की एक पद्धति जो वियाना के प्रोफेसर कार्ल प्यूकर द्वारा प्रतिपादित की गई थी ।
A methods of showing relief by altitude tints evolved by Prof. Karl Peucker of Vienna.

Stereographic projection
स्टीरियोग्राफीय प्रक्षेप
यह एक संदर्श खमध्य प्रक्षेप है जिसमें यह माना जाता है कि अक्षांश और देशान्तर रेखाएं एक ऐसे बिन्दु से प्रक्षेपित की जा रही हैं, जो उस व्यासान्त पर है जहां तल उस पर टेंजेंट है । एटलसों में इस प्रक्षेप का अधिक उपयोग नहीं है । परंतु कुछ रूपान्तरी प्रक्रमों में इसका बहुत अधिक महत्व है । गोलार्द्धो में विश्व के मानचित्रों को बनाने और अलग अलग महादेशों तथा देशों को दर्शाने में इसका उपयोग किया जा सकता है ।
It is a perspective zenithal projection in which parallels and the meridians are projected from a point at one end of a diameteron to plane tangent to the other. The projection is not much used in atlases, but it is of great value in certain transformational processes. It can be used for maps of the world in hemisphers, and also for separate continents and countries.

Stereoscopic fusion
त्रिविम विलयन
वह मस्तिष्क प्रक्रिया जिसके अंतर्गत दो संदर्श, बिम्ब अक्ष पट पर इस प्रकार विलय हो जाते है कि मस्तिष्क में एक त्रिविभीय छवि बन जाती है ।
A mental process which combines two perspective images on the retainas of eyes in such a manner as to give a mental impression of a three dimensional model.

Stippling
बिन्बुचित्रण
किसी मानचित्र पर एक वस्तु के विशेष मान को निरूपित करने के लिये बिन्दुओं का उपयोग ।
The application of dots representing particular value of a commodity, on map.

Straight edge
स्ट्रेट ऐज
प्रबणित किनारे वाली एक धात्विक पटरी जो सीधी रेखा खींचेने में प्रयोग की जाती है ।
A levelled metallic scale used for drawing a straight line.

Strip map
स्ट्रिप (पट्टी) मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें आमतौर पर रैखिक आकृतियां जैसे सड़क, जलमार्ग अथवा सीमा आदि को दोनों ओर की स्थलाकृतियां निरूपित सीमा तक दर्शायी जाती हैं । ये आकृतियां फर्मा के अनुरूप लम्बाकार होती हैं जिसमें मानचित्र क्षेत्र एक संकीर्ण पट्टो में सीमित रहता है ।
A map usually depicting details of topographical features on both sides of a linear feature such as road, water say or boundary etc. These features are elongated according to format within which the mapped area is restricted to a narrow band.

Stripping
निर्लेपन विपट्टन
किसी निगेटिव पर भारी संशोधन करने का एक प्रक्रम जिसके अन्तर्गत इमल्शन छिल्के को ऐक्सपोज़र एवं प्रोसेसिंग के पश्चात हटा दिया जाता है और उसको दूसरे निगेटिव पर स्थानान्तरित कर दिया जाता है ।
A process of carrying out heavy corrections on a negative in which the emulsion membrane from a strip negative is removed after exposure and processing and transferred in place to the other negative.

Structure - process - stage sequence
संरचना - प्रक्रम - अवस्था क्रम
संरचना प्रक्रम एवं अवस्था अनुक्रम में भूआकृतियों के विश्लेषण के लिये एक विकासशील संकल्पना ।
An evolutionary concept for analysis of land - forms in the following sequence:- Structure, process and stage.

Stub pen
स्टब पेन
मोटे अक्षरों को लिखने का एक विशेष कलम ।
A pen used for bold writing.


logo