logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Plate Carree projection
प्लेट कैरी प्रक्षेप
यह एक साधारण असंदर्श बेलनाकार प्रक्षेप है जिसमें अक्षांश रेखाएं क्षैतिज और देशान्तर ऊर्ध्वाधर होती हैं । इसमें दिखाए गये क्षेत्र के मध्य के निकट की मानक आक्षांश रेखा 2 cos lat / meridian interval सूत्र द्वारा विभक्त की जाती है ।
A simple non perspective cylindrical projection in which the latitudes are horizontal and longitudes are vertical straight lines. In this projection the standard parallel is near the centre of the depicted area and is divided according to 2 cos lat formula / meridian interval

Plotted control
आलेखित नियंत्रण
किसी प्रक्षेपित पत्रक पर अंकित नियंत्रण बिन्दु
Control points which have been plotted on a projected sheet.

Plum bob
साहुल
एक प्रायुक्ति जिसका उपयोग किसी स्थल बिन्दु पर यंत्र को सही स्थिति में केन्द्रित करने में किया जाता है ।
A device used for accurate centrering of an instrument over a ground point.

Pneumatic printing frame
न्यूमैटिक प्रिटिंग फ्रेम
एक विशेष प्रकार का फ्रेम जिसका उपयोग एक शुष्क सुग्राही मुद्रण प्लेट को धूप अथवा आर्क प्रकाश के सामने लाने में किया जाता है, जिससे निगेटिव के सम्पर्क से बिम्ब को प्लेट पर उतारा जाता है ।
A frame used for exposure of dry sensitized printing plate to sun or arc light in contact with a negative for transferring the image from the negative to the plate.

Pocket atlas
जेबी एटलस
एक छोटे फर्मा को मानचित्रावली जो जेब में सुविधापूर्वक रखी जा सकती है ।
A small format atlas intended to fit into the user's pocket.

Polar azimuthal equal area projection
ध्रुवीय दिंगंशीय समक्षेत्र - प्रक्षेप
एक मानचित्र प्रक्षेप जिसमें स्पर्शी तल ग्लोब को ध्रुव पर छूता है । इसमें देशान्तर रेखाएं अरीय सीधी रेखाएं और अक्षांश रेखाएं संकेन्द्री वृत होती हैं । परन्तु अक्षांश रेखाओं के बीच में दूरी केन्द्र से उत्तरोत्तर घटती जाती है ।
A map projection in which the plane touches the globe at pole. The meridians are radiating straight lines, and the parallels are concentric circles but the distance between the parallels decreases progressively away from the centre.

Polar azimuthal equidistant projection
ध्रुवीय दिंगंशीय समदूरस्थ - प्रक्षेप
एक मानचित्र प्रक्षेप जिसमें तल ग्लोब को ध्रुव पर स्पर्श करता है । देशान्तर रेखाएं अरीय सीधी रेखाएं होती है तथा अक्षांश रेखाएं समदूरी पर शुद्ध माप पर खिंची सकेन्द्री वृत होती है। इस प्रक्षेप पर केन्द्र से दूरी वास्तविक रहती है तथा दिशांए भी शुद्ध रहती है।
A map projection in which the plane touches to globe at the pole. The meridians are radiating straight lines, and the parallels are concentric circles drawn at correct distance and are equally spaced. Inthis projection the distance is true from the centre and directions are also true.

Polar coordinates
ध्रुवीय निर्देशांक
समतल पृष्ठ पर एक बिन्दु की स्थिति के निरूपण की प्रणाली जिसमें उसकी स्थिति मूल बिंदु से दूरी एवं इस बिंदु को मूल बिंदु से मिलाने वाली रेखा एवं एक निर्धारित अक्ष के बीच बने कोण से प्रदर्शित करते हैं ।
The system of representation of a position of a point on a plane surface in terms of its distance from a fixed point and the angle between the line joining the fix point and the fixed axis.

Polar projection
ध्रुवीय प्रक्षेप
मानचित्र प्रक्षेपों का वह वर्ग जिससे विकासनीय तल ग्लोब को ध्रुव पर स्पर्श करता माना जाता है । यह खमध्य प्रक्षेपों के लिये प्रयुक्त होता है ।
It is a category of map projections in which the developable surface is supposed to touch the globe at the pole. It applies to the zenithal projections.

Political atlas
राजनीतिक एटलस
एक प्रकार की मानचित्रावली जिसमें आमतौर पर भिन्न - भिन्न आभाओं अथवा छायांकन के उपयोग से राजनीतिक एवं प्रशासनिक भागों को प्रदर्शित किया जाता है ।
An atlas which emphasized political and administrative divisions, commonly by the use of distinctive tints or shading.


logo