logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Pie - graph
पाईग्राफ / वृत्तालेख
वृतआलेख अथवा वर्तुल आलेख के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला एक शब्द ।
A term used for coin graph or circular graph.

Pic - graph map
वृत्तारेख मानचित्र
एक विशेष प्रकार का मानचित्र जिसमें विभिन्न आकार के वृत्तों द्वारा वस्तुओं का वितरण प्रदर्शित किया जाता है । इसमें वृत्तों के आकार निरूपित मात्रा के अनुपात में होते हैं ।
A type of map in which the distribution of items is shown by circles of different sizes, the area of each circle being proportionate to the amount to be represented.

Pilotage chart
मार्गदर्शन चार्ट
देखिए - वैमानिक चार्ट
See- Aeronautical chart

Pisan chart
पाइसन चार्ट
सबसे प्राचीन विद्यमान नमूना जो पाइसन चार्ट कहलाता है और जिसे 1300 वीं शताब्दी में पूर्ण कर लिया गया था ।
The oldest surviving specimen known as pisan chart and which has been perfected in 1300 th Century.

Pivot pen
धुराग्र पेन, कीलक पेन
एक विशेष प्रकार की लेखनी जिससे आमतौर पर समोच्च रेखाओं में स्याही लगाई जाती है । इससे बहुत बारीक वं एक जैसी रेखाएं बनाई जा सकती है ।
A typical pen used in inking the contours. If properly handled it can draw fine and uniform lines.

Pivot station
पाइवट स्टेशन
वे स्टेशन जिन पर सर्वेक्षक न गया हो, किन्तु जिनका निर्धारण, सीरीज की निरन्तरता बनाये रखने में आवश्यक हो । इनको नियमित स्थलाकृतिक त्रिकोणियन में उपयोग नही किया जाना चाहिये ।
The unvisited stations whose fixing is necessary for the continuity of a series. They should not be made use of in regular topographical triangulation.

Plan
प्लान /खाका
(क) प्रस्तावित विकास दर्शाने वाला एक मानचित्र ।
(ख) बड़े पैमाने का विस्तृत मानचित्र या चार्ट । यह बहुदा बड़े पैमाने के मानचित्रों का वर्णन करने के लिये प्रयुक्त होता है, जिसमें पैमाने के अनुसार थोड़ा सामान्यीकरण करके इमारतों, सड़कों तथा अन्य मानवनिर्मित आकृतियों की रूपरेखाओं को दर्शाया जाता है ।
(ग) एक अपूर्ण मानचित्र ।
(A) A map showing a proposed development (B) A large scale detailed map or chart. Frequently used to describe very scaled maps, in which the outlines of buidings, roads and other man - made features are shown to scale with little generalization. © An incomplete map

Plane rectangulr or grid coordinates
समतल आयताकार या ग्रिड निर्देशांक
ऐसी प्रणाली जिसके अंतर्गत सपाट सतह पर किसी बिन्दु की स्थिति निर्दोंशांकों के अक्ष से उसकी दूरियों द्वारा निर्धारित की जाती है ।
A system in which the position of a point on the plane surface is defined in terms of its distance from the axis of coordinates.

Plane surveying
तल - सर्वेक्षण
किसी समतल पर ली गई दूरियों एवं दिशाओं के माप को प्लेन सर्वेक्षण कहते हैं । यह ज्योडीय सर्वेक्षण से भिन्न होता है ।
Measurements of distances and directions on a plane are called 'plane surveying'. It is in contrast to ' geodetic surveying'.

Plane table
प्लेन टेबुल / सर्वेक्षण पटल
एक त्रिपाद पर आरोहित ड्रांइंग बोर्ड, जो ऐलिडेड की सहायता से स्थलाकृतिक सर्वेक्षण के लिये प्रयुक्त किया जाता है ।
A drawing board mounted on a tripod, used in topographical surveying with the help of ali dade.


logo