logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Physiographic symbol
भू- आकृतिक प्रतीक
भू - आकृतियों के रूप को निरूपित करने वाला प्रतीक ।
A symbol used to represent the shape of landform.

Pictogram
पिक्टोग्राम
एक प्रकार का वितरण - मानचित्र जिसमें निरूपक प्रतीकों के छोटे छोटे चित्र (जैसे बोरे, ईंटें, नाल) उत्पादन - क्षेत्रों पर बनाकर वस्तुओं की मात्रा आदि को दिखलाते हैं ।
A map of distribution in which small pictorial representative symbols (e.g. sacks, bracks, barrels) are located over the area of production.

Pictograph
पिक्टोग्राफ / चित्रालेख
एक प्रकार का आलेख जिसके द्वारा किसी वस्तु की मात्रा को चित्रीय प्रतीकों द्वारा दर्शाया जाता है ।
A type of graph through which quantity is shown by pictorial symbols.

Pictomap
पिक्टोमैप
वह फोटो - मानचित्र जिसमें एक सतत फोटोमोजेक, जो आर्थोफोटो चित्रों से बना या नहीं बना हो को फोटोमिकैनिकल प्रक्रमों (जिसे पिक्टोलाइन प्रक्रम कहते हैं ) को सीरीज द्वारा एक ऐसे रूप में परिवर्तित कर लिया गया है, जिसका आसानी से विश्लेषण किया जा सकता है । इस शब्द की व्युत्पत्ति टोनल मास्टिंग प्रोसीजरों द्वारा फोटोग्राफिक इमेज कनवर्जन से हुई है ।
A photomap in which a continuous tone photomosaic, which may or may not have been constructed from orthophotographs has been converted by means of a series of photomechanical processes known as the pictoline process into a form more readily interpreted. This term is derived from photographic Image conversion by tonal masting procedures.

Pictorial atlas
चित्रात्मक एटलस
वह मानचित्रावली जिसमें मानचित्र एवं चित्र दोनों ही होते हैं ।
An atlas which contains both maps and pictures.

Pictorial graph
चित्रमय ग्राफ
चित्रमय ग्राफ वे ग्राफ होते है जिसमें मात्राएं, अनुपातिक आकारों की एक ही आकृति द्वारा निरूपित की जाती है न कि समान आकार की पंक्तिबद्ध आकृतियों द्वारा जो पिक्टोग्राफ मे होती है ।
Pictorial graphs are those where quantities are represented by single figure of proportionate sizes, instead of by rows of figures of een sizes, as is done in pictographs.

Pictorial map
चित्रमय मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें आकृतियों अलग - अलग चित्रों द्वारा निरूपित की जाती हैं । ये चित्र मानक प्रतीकों के बजाए ऊंचाई या संदर्श में होते हैं, जैसे वन्य जंतु मानचित्र ।
A map in which features are represented by individual pictures in elevation or perspective, rather than conventionalized symbols.

Pictorial statistical map
चित्रमय सांख्यिकीय मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें चित्रीय आकृतियों द्वारा किसी एक या अनेक वस्तुओं के वितरण को निरूपित किया जाता है । आकृतियों के आकार उनकी मात्राओं के अनुपात में होते हैं ।
A type of map in which the distribution of one or more items is represented by pictorial figures, the sizes of which are proportionate to the quantities.

Prictorial symbol
चित्रमय प्रतीक
कीस ऐसी विशेष वस्तु के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला समरूप प्रतीक जिसके वितरण को मानचित्र पर दिखाना हैं, जैसे - गांठें, बोरे या पीपे आदि ।
A symbol which has got some relevance to the particular commodity whose distribution is likely to be shown on the map viz bales, sacks and barrels etc.

Pictorial unit graph
चित्रमय यूनिट ग्राफ
देखिए : चित्रमय ग्राफ
See - Pictorial graph.


logo