logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Parallel curves
समांतर वक्र
वे वक्र जो एक - दूसरे के समानांतर होते हैं ।
The curves which are parallel to each other.

Parallel of latitude
अक्षांश समान्तर / अक्षांश वृत्त
किसी मानचित्र पर वह रेखा जो भूमध्यरेखा के उत्तर या दक्षिण में समान कोणीय दूरी वाले बिन्दुओं को मिलाती हैं और भूमध्यरेखा के समानान्तर होती हैं ।
A line on a map joingng all points of trhe same angular distance north or south of the equator and parallel to it.

Parallel ruler
समान्तर रेखक
समानान्तर रेखाओं को खींचने वाला एक यंत्र ।
An instrument for drawing parallel lines.

Parameter
प्राचल, पैरामीटर
इस शब्द का उपयोग सांख्यिकी मे आयतन अथवा मात्रा की विशेषता दर्शाने, निश्चित करने अथवा आंकड़ों के सम्पूर्ण सेट को सीमांकित करने में किया जाता है ।
Used in statistics, a volume or quantity which characterizes, defines or delimits any complete set of data.

Partal line
पड़ताल रेखा
प्लेन टेबुल कार्य के परीक्षण के लिए एक मापित रेखा ।
A line measured to test the accuracy of work.

Pedometer
पद गणित्र
घड़ी से मिलता - जुलता एक यंत्र जो किसी व्यक्ति के चलते समय कदमों को अंकित करता है, और इस प्रकार उसके द्वारा तय की गई दूरी मापी जाती है ।
An instrument often resembling a watch by which paces are numbered as a person walks, thus measuring the distance travelled.

Percentage circular graph paper
प्रतिशत वर्तुल आलेख कागज
एक प्रकार का आलेख कागज जिसमें वृत्त 100 भागों में विभक्त होता है । उसकी सहायता से विभाजित वृत्तों का यथार्थ एवं शीघ्र आलेख किया जाता है ।
A type of graph - paper in which circle is divided into 100 segments to facilitate accurate and speedy plotting of divided circles.

Percentage dot map
प्रतिशत बिन्दुकित मानचित्र
एक प्रकार का बिन्दुकित मानचित्र जिसमें अंकित किया गया प्रत्येक बिन्दु विशिष्ट वितरण में कुल मान के एक प्रतिशत (1/100 वां ) को निरूपित करता है ।
A type of dot in which each located dot represents 1 % (1/100 th ) of the total value involved in the particular distribution.

Personal error
व्यक्तिगत त्रुटि
कुशल प्रेक्षक की प्रेक्षण संबंधी अशुद्धि ।
Observational error peculiar to a skilled observer.

Perspective projection
संदर्श प्रक्षेप
किसी बिन्दु से प्रकाश डालकर ग्लोब के अक्षांश एवं देशान्तर रेखा जाल के प्रतिबिम्ब को किसी समतल कागज पर प्रक्षेपित करना संदर्श प्रक्षेप कहलाता है । यह बिन्दु ग्लोब के केन्द्र, परिधि या ग्लोब से बाहर कहीं भी हो सकता है ।
A category of map projection wherein the graticule of a part or the whole of the hemisphere is projected on a plane by straight rays of light proceeding from a point either from the centre or circumference or away from the globe.


logo