logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

power resources
शक्ति संसाधन मानचित्र
वह मानचित्र जो विद्युत् के उत्पादन, वितरण एवं उपभोग को दर्शाता है । इसमें घरेलू एवं व्यावसायिक पूर्ति के अन्तर भी प्रकट किए जाते हैं ।
A map showing generation, distrubution and consumption of electricity, differentiating domestic and commercial supply.

programme (phase map)
प्रोग्राम मानचित्र (चरण मानचित्र )
ऐसा मानचित्र जिसका उपयोग नगर नियोजन में किसी क्षेत्र के विकास के विभिन्न चरणों को दर्शाने में किया जाता है ।
A map used in town - planning to show the different phases of development of an area.

project
परियोजना मानचित्र
किसी इंजीनियरी परियोजना की आवश्यकता के लिए तैयार किया गया मानचित्र ।
A map prepared to serve the needs of a particular engineering project.

projectual
प्रक्षेपीय मानचित्र
प्रकाशीय प्रक्षेप के लिए किसी पारदर्शी आधार पर बनाया गया एक मानचित्र ।
A map prepared on a transparent base for (optical) projection.

ptolemy`s
टाल्मी मानचित्र
यूनानी भूगोलवेत्ता टाल्मी महोदय द्वरा तैयार किया गया एक मानचित्र ।
A map prepared by the Greek Geographer named ptolemy.

pull out
पुलआउट मानचित्र
पुस्तक मे लगा एक मानचित्र जो इस प्रकार लगा होता है कि पुस्तक पठन के साथ मानचित्र को भी खोलकर देखा जा सकता है ।
A map bound into a book so that it folds out from a leaf and may be read in conjunction with the text.

Pacing
पदमापन
कदम से दूरी मापने की विधि जिसका उपयोग प्लेन टेबुल सर्वेक्षण में किया जाता है ।
The method of measuring distance by pace used in plane table survey.

Paleogeographic map
पुराभौगोलिक मानचित्र
वह मानचित्र जो भूवैज्ञानिक युगों में पृथ्वी के प्रतिरूप को दर्शाता है ।
The map which depicts the earth's patern in the past geological ages.

Pantograph
पेन्टोग्राफं
एक विशेष प्रकार का यंत्र जिससे मानचित्र की प्रतियां वांछित पैमाने के अनुसार छोटी या बड़ी की जाती है ।
An instrument that reduces or enlarges the copies of a map according to the desired scale.

Paradigm
पैराडिग्म
स्थायी विशेषता वाला एक प्रकार का बड़े पैमाने पर बना माडल या प्रतिरूप, जिसकी सहायता से वैज्ञानिक खोज के कुछ पहलुओं के सैद्धान्तिक एवं प्राविधिक विश्वास का निरूपण, प्रभावी एवं सुनिश्चित ढंग से किया जा सकता है ।
A type of large scale model or pattern stable in character, enabling the effective and selective presentation of theoritical and methodical belief in some aspect of scientific enquiry.


logo