logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Profile
परिच्छेदिका / प्रोफाइल
ऊर्ध्वाधर पृष्ठ का स्थल - पृष्ठ के साथ प्रतिच्छेदन का पैमाने के अनुसार निरूपण । यह तीन प्रकार का होता है, प्रथम अध्यारोपित, द्वितीय सम्मिश्र और तृतीय प्रक्षिप्त ।
A scaled representation of the intersection of a vertical surface with the surface of the ground. It is of three types, first superimposed, second composite and the third projected.

projected
प्रक्षिप्त परिच्छेदिका
प्रोफाइल की सीरीज में से एक जो आमतौर पर एक ही आरेख में समान दूरा पर अंकित रहती है । इसमें प्रत्येक प्रोफाइल के अनाच्छादित भाग ही दिखलाये जाते हैं ।
One of a series of profiles usually spaced at equal intervals, plotted on a single diagram, but including only the portions of each not obscured by higher intervening forms.

Profile paper (section paper)
प्रोफाइल पेपर / परिच्छेदिका कागज
एक प्रकार का कागज जिसका उपयोग प्रोफाइल, आरेख एवं कार्टोग्राम बनाने एवं मानचित्र पर प्रदर्शित क्षेत्रों को मापने में किया जाता है ।
A type of paper which is used to make profiles, diagrams and cartograms and to measure map areas.

Profile set
प्रोफाइल सेट
एक प्रभावी उच्चावच मॉडल जो गत्ते के अलग अलग टुकड़ों पर बनी हुई प्रोफाइलों को काट कर और लकड़ी के एक फ्रेम में एक दूसरे पर चिपका कर तैयार किया जाता है ।
An effective relief model which is built by drawing the profiles on separate pieces of cardboard, each piece is cut and glued over each other into a wooden frame.

Programme map (phase map)
प्रोग्राम मानचित्र (चरण मानचित्र )
ऐसा मानचित्र जिसका उपयोग नगर नियोजन में किसी क्षेत्र के विकास के विभिन्न चरणों को दर्शाने में किया जाता है ।
A map used in town - planning to show the different phases of development of an area.

Projected profile
प्रक्षिप्त परिवहविदा
प्रोफाइल को सीरीज़ में से एक जो आमतौर पर एक ही आरेख में समान दूरी पर अंकित रहती है । इस में प्रत्येक प्रोफाइल के अनाच्छादित भाग ही दिखलाये जाते हैं ।
One of a series of profiles usually spaced at equal intervals, plotted on a single diagram, but including only the portions of each not obscured by higher intervening forms.

Projection
प्रक्षेप
देखिए - मानचित्र प्रक्षेप
See - Map Projection.

polar gnomonic
ध्रुवीय नोमोनिक प्रक्षेप
एक संदर्श मानचित्र प्रक्षेप जिसमें तल ध्रुव पर ग्लोब को स्पर्श करता है और प्रकाश स्रोत इसके केन्द्र पर होता है । अक्षाँश रेखाएं संकेन्द्री वृत्त और याम्योत्तर अरीय सीधी रेखाएं होती है । अक्षाँश रेखाओं के बीच की दूरी केन्द्र से दूर उत्तरोत्तर बढ़ती जाती है ।
A perspective map prjection in which the plane touches the globe at the pole and source of the light is at its centre. The parallels are concentric circles and the meridians are radiating straight lines. The distances between parallels progressively increases away from the centre.

polyconic
बहुशंकु प्रक्षेप
एक शांकव मानचित्र प्रक्षेप जिस पर अक्षाँश रेखाए अलग अलग अर्धव्यासों पर अलग - अलग केन्द्रों से खिंची जाती हैं, अतः वे संकेन्द्री वृत्त नहीं होतीं । केन्द्रीय याम्योत्तर सीधी रेखा होती है तथा इस पर सभी अक्षाँश वृत्तों के केन्द्र होते है । इस पर पैमाना शुद्ध होता है । अन्य याम्योत्तर रेखाएं वक्र होती हैं । सभी अक्षांश वृत्त - चाप होते है । प्रत्येक अक्षाँश रेखा पर पैमाना शुद्ध रहता है परन्तु केन्द्रीय याम्योत्तर से दूर याम्योत्तर पर वह विकृत हो जाता है । इस प्रक्षेप पर न तो आकृति और न क्षेत्रफल शुद्ध होता है । इसके संशोधित रूप का उपयोग स्थलाकृति - मानचित्र बनाने में किया जाता है ।
A conical map projection having central meridian represented by a straight line. The parallels are represented by arcs of circles which are not concentric but whose centres be on the line representing the central meridian. All meridians except central one are curved. The projeciton is neither conformal nor equal area. It is used for topographical maps.

polyhedric
पॉलिहेड्रिक प्रक्षेप
एक विशेष प्रकार का मानचित्र प्रक्षेप जो बड़े पैमाने के स्थलाकृतिक मानचित्रों के लिये उपयोग किया जाता है । इसके अन्तर्गत एक छोटे चतुष्कोण को एक समतल पर गोलाभ के रूप में प्रक्षेपित करते हैं और पैमाने को या तो केन्द्रीय याम्योत्तर पर या फिर पार्श्व भागों पर बिल्कुल शुद्ध रखते हैं ।
A projection used for a large - scale topographical map, where a small quadrangle on the spheroid is projected onto a plane trapezoid. Scale is made true either on the central meridian or along the sides.


logo