logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

location
अवस्थिति मानचित्र
(क) विशिष्ट स्थान की स्थिति को प्रकट करने के लिए बनाया गया एक मानचित्र ।
(ख) किसी बड़े पमाने के मानचित्र के हाशिये में बनाया गया छोटे पैमाने का मानचित्र जिसमें उस क्षेत्र की स्थिति दर्शायी जाती है, जो बड़े पैमाने के मानचित्र पर दर्शाय गया है ।
(A) a map designed to show the position of a particular place. (B) A small scale map inset in or placed in the margin of a map at a larger scale to show the location of the area represented by the later.

Lambert's azimuthal equal area
लैम्बर्ट दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप
देखिए - दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप अथवा खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप
See - azimuthal equal area projection or zenithal equal area projection.

Lambert's contformal
लैम्बर्ट अनुरूप प्रक्षेप
एक प्रकार का शंकवाकार प्रक्षेप जिसमें अक्षांश रेखाएं समान दूरी पर सीधी होती हैं । इसमें दोनों मानक अक्षांशों पर पैमाना सहीं होता है और उनसे उत्तर और दक्षिण को और बढ़ता जाता है । प्रत्येक बिन्दु पर दिशा शुद्ध होने के कारण इस प्रक्षेप का उपयोग वैमानिक चार्ट, मौसम मानचित्र एवं वितरण मानचित्रों के लिए किया जाता है ।
A type of conic projection in which parallels are concentric circles, meridians are equally spaced radiating straight lines. The scale is true on two standard parallels increasing north and south from them. This projection gives direction at every point and is used for aeronautical charts, weather maps, distribution maps, where correct direction is important.

land
भूमि सर्वेक्षण
भूपृष्ठ की स्थलाकृति सर्वेक्षण की क्रिया
The activity of surveying the topographical features of the land surface.

literal
शाब्दिक प्रतीक
किसी वस्तु के नाम के प्रथम अक्षर के आकार का प्रतीक ।
The symbol which is having the shape of the initial letter indicating the name of the commodity.


logo