logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Litho graphic combination
अश्ममुद्रणीय संयोजन
सही मिलान करते हुए दो या अधिक मूल सुरेखों (एफ. डी. ओ.) से संयुक्त बिम्ब तैयार करना ।
The production of combined image from two or more original in exact registration.

Lithography
लिथोग्राफी
एक प्रकार का मुद्रण - प्रक्रम, जिसके अंतर्गत किसी वस्तु के बिम्ब को सुग्राही (सेंसिटिव ) जिंक अथवा एल्यूमिनियम प्लेट पर फोटोचित्रण द्वारा अंकित करते हैं ।
A type of printing process in which the image of an object is transferrred by photography on to a sensitive zinc or alluminium plate.

Litho - mat
लिथोमेट
यह एक लिथोग्राफीक मुद्रण सतह होती है जिसे उपयुक्त समतल सतह पर तैयार किया जाता है । यह चिकनाई और जल को साथ साथ धारण करने में सक्षम होती है और परस्पर प्रतिकर्षी सिद्धान्त पर कार्य करती है ।
मुद्रण सतह चिकनी स्याही और गैर मुद्रण सतह पानी को धारण करती है । इस प्रकार गैर मुद्रण सतह पर स्याही को फैलने से रोकती है और कागज पर छाप प्राप्त हो जाता है ।
It refers to a lithographic printing surface, which is prepared on suitable plane and capable of holding grease and water simultaneously and works on the principle of mutual repellant. The printing surface holds greasy ink and non - printing surface holds water, thus prevents the spreading of ink in the non - printing areas and impressions obtained on papers.

Local atlas
स्थानीय एटलस
एक ऐसी एटलस जिसमें भावी उपभोक्ता के केवल मूल निवास - क्षेत्र का निरूपण होता है ।
An atlas which represents only the home region of the perspective user.

Located bargraph
अवस्थित स्तम्भ ग्राफ
किसी मानचित्र में निर्दिष्ट स्थान पर आरेखित साधारण अथवा मिश्र स्तम्भ ग्राफ ।
The bar graphs simple or compound drawn on specific location on a map.

Location
अवस्थिति
किसी अन्य निर्देश बिन्दु के संदर्भ में किसी बिन्दु की स्थिति ।
The position of a point with reference to any other point of reference.

Locational (locatlizational ) co - efficient
अवस्थिति गुणांक
किसी सम्पूर्ण क्षेत्र के संदर्भ में उपक्षेत्र की जनसंख्या या क्रियाओं का अनुपात ।
The ratio of the population or funcitons of sub - area with reference to the total area.

Location map
अवस्थिति मानचित्र
(क) विशिष्ट स्थान की स्थिति को प्रकट करने के लिए लगाया गया एक मानचित्र ।
(ख) किसी बड़े पमाने के मानचित्र के हासिए में बनाया गया छोटे पैमाने का मानचित्र जिसमें उस क्षेत्र की स्थिति दर्शायी जाती है, जो बड़े पैमाने के मानचित्र प र दर्शाया गया हो ।
(A) A map designed to show the position of a particular place. (B) A small scale map inset in or placed in the margin of a map at a larger scale to show the location of the area represented by the later.

Logarithmic graph paper
लोगेरिथमीय आलेख कागज
एक प्रकार का आलेख कागज जिसमें ऊर्ध्वाधार पैमाना लोगेरिथमीय तथा क्षैतिज पैमाना समान होता है । इसे अर्धलोगेरिथमीय आलेख कागज भी कहते हैं ।
A type of graph - paper in which vertical scale is logarithmic and horizontal scale is even. It is also known as semi - logarithmic graph - paper.

Longitude
देशान्तर
किसी स्थान की कोणीय दूरी जो प्रधान याम्योत्तर (0° या ग्रीनविच) के पूर्व या पश्चिम में होती है । यह इन दोनों में से किसी भी दिशा में 180° तक ही मापी जा सकती है ।
The angular distance of a place east or west of the prime (0° or Greenwich) meridian, measured in either direction to 180°.


logo