logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Isometric block
सममितीय खण्डारेख
एक प्रकार का खण्डारेख जिसकी रचना एक ऊर्ध्वाधर तथा दो मुक्त रूप से चुने गए अक्षों पर की जाती है । इस खण्डारेख में दूरियां अक्षों की दिशा में ही रही रहती हैं अन्य सभी दिशाओं में वे विकृत हो जाती हैं तथा पीछे की ओर बड़ी दिखाई देती है । इसे आइसोमितीय ब्लाक आरेख या आइसोमितीय आरेख भी कहते हैं ।
A type of block diagram developed along one vertical and two freely chosen axes. In such diagrams, distances are true only in the directions of axes, in all other directions they are distorted and appear to be highly exaggerated at the back. It is also known as isometric block diagram or isometric diagram.

Isometric choropleth map
सममितीय वर्णमात्री मानचित्र
जब किसी वर्णमात्री मानचित्र के मात्रात्मक क्षेत्रीय वितरण को त्रिविमीत्र रूप में प्रदर्शित किया जाता है तब उसे सममितीय वर्णमात्री मानचित्र कहते हैं । ऐसे मानचित्र क्षेत्रीय विभिन्नताओं को अधिक स्पष्ट करते हैं ।
When the quantitative areal distributers is shown stereographically on a particular choropleth map, then it is known as isometric choropleth map. Such maps show the real differentiation quite distinctly

Isometric diagram
आइसोमितीय आरेख
देखिए : आइसोमितीय ब्लाक आरेख
See : Isometric block

Isometric graph
त्रिभुजालेख
एक ऐसा आलेख पत्र जिसमें दो विकर्णो तथा उर्ध्वाधर रेखाओं द्वारा समत्रिभुज बने होते हैं । इन पर बनाए गए खण्डारेख संदर्शी प्रतीत होते हैं ।
A type of graph paper with twp principal exes (Vertical and two diagorals.) Thus dividing the surface into equilateral triangles. This can be used in producing simple pseudo perspective block diagrams.

Isometric graph peper
सममिति आलेख पत्र
एक विशेष प्रकार का आलेख - कागज जिसकी सहायता से त्रिविमीय आकृति (जैसे ब्लाक आलेख) बिना कोणीय माप का ध्यान किए हुए बनाई जाती है ।
A type of graph paper which enables, 3- dimensional figures, such as block diagram, to be constructed without recourse to angular measurement.

Isometric line
आइसोमेट्रिक रेखा / सममान रेखा
सममान रेखा के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला एक शब्द ।
A term used for isopleth.

Isometric parallel
समानांतर सममितीय रेखा
किसी - फोटो पृष्ठ और क्षैतिज तल के प्रतिच्छेदन से बनी वह रेखा जो उनके संदर्शी केन्द्र से समान लम्बवत दूरी पर हो ।
The intersecting line between the plane of a photograph and a horizontal plane, having an equal perpendicular distance from the same perspective centre.

Isoneph
सममेध रेखा
वह रेखा जो मानचित्र पर अंकित उन सभी स्थानों को मिलाती है, जहां पर एक निश्चित अवधि में समान औसत मेघाच्छन्नता (Covercast) रहती है ।
The line on a map joining the points of similar value of cloudiness in a certain period.

Isonif
समहिम रेखा
मानचित्र पर आरेखित वह रेखा जो उन सभी स्थानों को मिलाती है जहां एक निश्चित अवधि में हिम की मात्रा समान रहती है ।
The line on a map joining points of similar amount of snow in a certain period.

Isontic line
आइसांटिक रेखा / सममान रेखा
सम्मान रेखा के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला एक शब्द ।
A term used for isopleth.


logo