logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Isephodic line
समपरिवहन व्ययरेखा / आइसेफोडिक लाइन
समान भाड़ा दरों के स्थानों को मिलाने वाली रेखा ।
The line joining the place of equal freight rates.

Isephodic map
समपरिवहन व्यय मानचित्र
वह मानचित्र जिसपर समपरिवहन व्यय रेखाएं दर्शायी जाती है ।
The map which shows the isephodic lines.

Isobase
आइसोबेस / समोत्वान रेखा
सममान रेखा के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला एक शब्द । सन् 1899 में श्री. जी. डे. गियर ने इस शब्द का प्रयोग मानचित्र पर आरेखित उस काल्पनिक रेखा के लिए किया था जो स्थल पर समान तुंगता अथवा अवनमन वाले स्थानों को परस्पर मिलाती है ।
A term used for isopleth Sh. G. De Geer used this term in 1890 for the imaginary line on map linking places on the land with similar elevations or depression.

Isobath
समगभीरता रेखा
मानचित्र पर वह रेखा जो समुद्र के अन्दर समान गहराई वाले - स्थानों को मिलाती है । इस प्रकार की रेखाएं समुद्र तली के उच्चावच को ठीक उसी प्रकार प्रदर्शित करती है जिस प्रकार समोच्च रेखाएं पृष्ठ के उच्चावच की प्रकट करती है ।
The line on map joining the points of equal depth in the sea. These lines show the relief of the sea - bottom in the same way as contours depict relief on the surface of the earth.

Isocentre
समकेन्द्र
फोटो चित्र पर प्रधान रेखा और सममितीय सामानांतर रेखा का प्रतिच्छेदन बिन्दु ।
The point of intersection (on a photograph) of the principal line and the isometric parallel.

Isochrone
समकाल रेखा
समान यात्रा - समय को निरूपित करने वाली रेखा ।
The line which indicate equal travelling time.

Isochronic map
समकालिक मानचित्र
समकालिक रेखाओं को प्रदर्शित करने वाला एक विशेष मानचित्र जिसमें नियत समय पर किसी निर्दिष्ट केन्द्र से सभी दिशाओं में होने वाली यात्राओं की सम्भावी प्रगति प्रकट होती है ।
A special type of map showing isochrones which shows the possible progress of travel in all directions from a given centre on certain specified time.

Isoclinic line
समनमन रेखा
मानचित्र पर वह रेखा जो उन बिन्दुओं को मिलाती है जिन पर चुम्बीय सुई की नति समान रहती है ।
A line on a map drawn through points at which the dip of the magnetic needle is the same.

Isogon (isogonic line)
समदिक्पाती रेखा
मानचित्र पर आरेखित वह रेखा जो समान चुम्बकीय दिक्पात वाले स्थानों को जोड़ती है ।
A line on a map which joins the places having equal magnetic declination

Isogram
आइसोग्राम
सम्मान रेखा के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला एक शब्द ।
A term used for isopleth.


logo