logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

International map of the world (or Carte international dumonde)
विश्व का अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र
सम्पूर्ण विश्व को प्रदर्शित करने वाली 1 : 1000,000 पैमाने पर बनी मानचित्र सीरीज जो परिवर्धित बहुशांकव प्रक्षेप पर होती है । इसमें प्रत्येक शीट द्वारा जो क्षेत्र प्रकट होता है वह 6° देशान्तर और 4° अक्षांश पर 60° समानान्तर तक होता है । जो शीट उत्तरी गोलार्ध में पड़ती है वे उ. से और जो दक्षिणी गोलार्द्ध में पड़ती है वे द. से प्रकट होती है ।
A series of maps on 1: 1000000 scale drawn on modified polyconic projection and covering the whole world. The area covered by each sheet is 6 in longitude and 4 in latitude upto 60° parallel. The sheets falling in Northern heimsphere carry the suffix N and those in shouthern hemisphere carry the suffix S.

International map projection
अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र प्रक्षेप
मूलतः यह बहुशंकु - प्रेक्षप का संशोधित रूप है । यह एक रूढ़ प्रक्षेप है जिस के दो मानक याम्योत्तरों पर पैमाना शुद्ध रहता है । सन् 1909 में अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र समिति ने इसे अपनाया है । उसमें देशान्तर रेखाएं सीधी होती हैं तथा शुद्ध मापानुसार विभक्त की गई अक्षांशों की उत्तरी तथा दक्षिणी सीमाओं के अंगत बिन्दुओं को मिलाती है । ये रेखाएं असंकेन्द्री वृतों के चापों के रूप में होती हैं । विश्व मानचित्र सीरिज में इसका पैमाना 1 1000, 000 रहता है । इस प्रक्षेप पर 60° उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों के मध्यवर्तीय क्षेत्रों के लिए 1800 पत्रकों में प्रत्येक का विस्तार 4° अक्षांश, और 6° देशान्तर होता है, जब कि दोनों गोलार्द्धो में 60° और 88° के मध्य पाये जाने वाले क्षेत्रों के लिये 420 पत्रक हैं, जिनमें से प्रत्येक पत्रक 4° अक्षांश और 12° देशान्तर रेखाओं के मध्य फैले हुए क्षेत्र को आवरित करता है । ध्रुवीय क्षेत्रो को 4°व्यास वाले दो वर्तुल पत्रकों द्वारा निरूपित किया जाता है । इस प्रकार सम्पूर्ण विश्व के लिये कुल 2222 पत्रक होते हैं ।
Basically a modified from of polyconic projeciton, which is in fact a conventional projection with true scale on the standard meridian. This was adopted by the international map Committee in 1909. The meridians are straight lines connecting corresponding points on the top and bottom parallels (drawn true to the scale which are truely divided. These lines are arcs of non - concentric circles. It's scale is 1: 1000000 in world map series. For the area upto 60° north and South latitudes each sheet covers 4° of latitude and 6° of longitude in 1800 sheets, while for the areas between 60° and 88° latitudes in both the hemispheres, there are 420 sheets, each covering an area of 4° of latitude and 12° of longitude. The poplar areas are represented by two circular sheets having 4° diameter. Thus the total sheets for the whole world in this projection comes to 2222.

International Million Map
अंतर्राष्‍ट्रीय बस लाख (मिलियन) मानचित्र
देखिए अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र
See : International map.

International spheroid
अंतरर्राष्ट्रीय गोलाभ
श्री हेफोर्ड द्वारा प्रस्तावित (1910) एक संदर्भ दीर्घ वृत्तज जिसे 1924 में अंतर्राष्ट्रीय भूमिति एवं भूभौतिकी संघ द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी ।
The Hayford (1910) reference - elliposoid recommended by the International union of Geodesy and geophysics in 1924.

Interpolation
अंतर्वेशन
नियत बिंदुओं के बीच मध्यवर्ती मानों का निर्धारण
Determination of intermediate value between given fixed points.

Interpretation of photograph
फोटोछवि विश्लेषण
फोटोचित्र पर चित्रित वस्तुओं की प्रकृति का निर्धारण एवं विवरण ।
The determination of the nature of objects that are imagined on a photograph, and their description.

Interrupted map projection (interruption of map projection)
विच्छिन्न मानचित्र प्रक्षेप
वह प्रक्षेप जो एक की अपेक्षा अनेक मानक याम्योत्तरों से तैयार किया जाता है । प्रत्येक महाद्वीप के लिये पैमाने के अनुसार अलग अलग केन्द्रीय याम्योत्तर होते हैं और उनसे लोबेट के रूप प्रक्षेप के एक खंड को आलेखित किया जाता है । अशुद्धियों को दूर करने के लिये प्रत्येक खंड के मध्य, महासागरों के रूप में पाये जाने वाले अंतराल छोड़ दिये जाते हैं । इससे आकृति की विकृति विशेषतः सीमान्त प्रदेशों में दूर हो जाती है । इस प्रकार के प्रक्षेपों का उपयोग विश्व के वितरण मानचित्र तैयार करने में किया जाता है, जैसे - माल्वीड, सैनसन फ्लैम्स्टीड आदि ।
A projection drawn with several standard meridians instead of a single one. Each continent has a separate central meridian according to the scale, and a section of the projection in a lobate form is plotted from there. Gaps are left occuring in the oceans between each recentred section to accommodate the errors. This reduces the overall distortion of shape esp, towards the margins. Such projections are widely used for world distribution maps, as Mollweide, Sanson Flamstead etc.

Intersection
इन्टरसेक्शन
(क) प्लेनटेबुल द्वारा प्रेक्षण की अवस्थितियों से विभिन्न पूर्वनिश्चित बिन्दुओं की स्थितियों का निर्धारण ।
(ख) थियोडोलाइट द्वारा प्रेक्षण की अवस्थितियों से विभिन्न बिन्दुओं के निर्देशांक एवं ऊंचाईयां ज्ञात करना ।
(a) Determination of various previously fixed points from the positions of observation by plain table. (b) To find out the coordinates and the height of various points from the position of observation by Theodolite.

Intervalometer
अंतराल नियंत्रक
वायव फोटोचित्रण में प्रयुक्त किए जाने वाला एक स्वचालित उपकरण जिसके अंतर्गत कैमरा का शटर वांछनीय अंतराल पर खुलता रहता है । यह समयान्तराक वायुयान की गति एवं ऊंचाई आदि पर निर्भर रहता है ।
The intervalometer is a device which automatically trips the shutter and actuate the camera cycle at a desired time. This time intreval depends upon the height and the speed of the plan.

Irrigation map
सिंचाई मानचित्र
वह मानचित्र जो सिंचाई किस्मों एवं साधनों, सिंचाई के क्षेत्रों तथा विकास की भावी संभावनाओं को प्रदर्शित करता है ।
A map showing the type and sources of irrigation, area covered by irrigation and future possibilities of further development.


logo