logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Chrono - isopleth diagram
काल सममान आलेख
वह आरेख जिसमें दाब, ताप आदि के आवधिक (घंटावार) मानों को भुज अक्ष पर और मास में उनके समयों को कोटि अक्ष पर अंकित किया जाता है ।
A graph in which the hourly values of pressure, temperature are plotted as absiscissae and their times of occurence in the month as ordinates.

Chronometer
कालमापी, समयमापीं
समय को परिशुद्ध रूप से मापने का एक यंत्र
An instrument for measuring time accuracy.

Circular graph
वर्तुल आलेख / ग्राफ
सामान्य प्रकार के क्षेत्रीय ग्राफ जो प्रायः वस्तुओं की मात्राओं की साधारण तुलना के लिए बनाए जाते हैं । इनका उपयोग स्तम्भ ग्राफ के स्थान पर किया जाता है । इसे वर्तुल आलेख / ग्राफ भी कहते हैं ।
The most common type of areal graphs which are made for simple comparison of quantities. They are used in place of bar graphs. This is also known as circular graph.

Circular protector
वर्तुल प्रोट्रेक्टर
एक प्रकार का गोलाकार उपकरण जो कोण बनाने एवं मापने के काम आता है । इसका प्रयोग आरेखण (drawing) आलेखन किया जाता है ।
A circular instrument for laying down and measuring angles on paper. It is used in drawing and plotting.

City map
शहर मानचित्र
किसी शहर या बडे पैमाने पर तैयार किया गया मानचित्र जिसमें सड़कों महत्वपूर्ण भवनों एवं अन्य नगरीय लक्षणों का विस्तृत निरूपण होता है ।
A comprehensive large scale map of a city, delineating streets, important buildings and other urban features.

Clarks minimum error projection
क्लार्क का न्यूनतम त्रुटि प्रक्षेप
एक प्रकार का दिगंशीय प्रक्षेप जिसका प्रकाश - बिंदु ग्लोब के केन्द्र से अर्धव्यास की 1.05 से 1.35 गुनी दूरियों के मध्य होता है । यह बिंदु उस क्षेत्र पर निर्भर रहता है, जिसको निरूपित करना है ।
A type of Azimuthal projection in which light point fies in between 1. 05 and 1.35 times redius - distance from the centre of the globe. The point depends upon the area to be represented.

Classical atlas
ग्रीक - रोमन मानचित्रावली । क्लासिकल एटसल
ऐतिहासिक एटलस जिसमें क्लासिकी अवधि (ई. पू. 600 वर्ष से 400 सदी तक) के यूनान प्रदेश तथा रोमन गणराज्य एवं साम्राज्य को निरूपित किया गया हैं ।
An historical atlas which illustrates the Greek lands and the Roman Repulic and Empire during the classical period, i.e. approx. 600 B.C. to 400 A.D.

Climatic map
जलवायु मानचित्र
ऐसा मानचित्र जिसमें एक निश्चित औसत वर्षा, ताप, दाब, पवन, मेघाछन्नता, वर्षण - काल की अवधि, वर्षण अनुपात आदि प्रदर्शित किए जाते हैं । इस प्रकार के मानचित्र तैयार करने में 5 या 10 वर्षों के औसत मानों का उयोग किया जाता है ।
The maps showing the average rainfall, temperature, pressure, wind, cloudinesss, length of growing season, evaporation etc. In preparing such maps the use of 5 or 10 year averages are most common.

Clinographic curve
प्रवणता वक्र
तुंगता के अनुपात में बदलने वाले किसी क्षेत्र के ढाल को प्रदर्शित करने वाला प्रवणता - वक्र । इस वक्र को व्यवहारिक रूप में उत्तोत्तर समोच्चरेखाओं के के युग्मों के बीच औसत प्रवणता के अंशों में आलेखन करके खींचते हैं ।
A graphed curve illustrating the slope of an area as it varies with altitude, in practice plotting the average gradient in degrees, between pairs of successive contours.

Clinometer
क्लाइनोमीटर / नति मापी
ऊर्ध्वाधर कोण को मापने का एक यंत्र ।
An instrument for measureing vertical angles.


logo