logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Centrogram
केंद्र - आरेख
किसी क्षेत्र में किसी वस्तु वितरण के केन्द्र को दर्शाने वाला आरेख जो समयानुसार केन्द्र की बदलती स्थिति प्रदर्शित करता है ।
A diagram which shows the centre of some distribution in an area. Such diagram exhibits the changing position of the centre according to time.

Chain
चेन, चरीब
माप का एक उपकरण जिसका उपयोग भूसर्वेक्षण मे एक इकाई के रूप मे किया जाता है । ये कई प्रकार के होते हैं जेसे - गन्तर जरीब, इंजीनियर जरीब तथा मीटर जरीब आदि । प्रथम 22 गज या 66 फुट की हो ती है और 100 कड़ियों में विभक्ति होती है । द्वितीय 100 फुट लम्बी होती है जिसकी प्रत्येक कड़ी एक फुट की होती है । तृतीय 10, 20 और 25 मीटरों की लम्बाईयों में होती है । प्रायः 90 मीटर की चेन अधिक उपयोग में आती है ।
An instrument for measurement that is used in surveying as an unit. They are of serveral types for example Gunter Chain. Engineer Chain and Meter Chain etc. The first is of 22 yards or 66 feet and is divided into 100 links. The second is 100 feet long, the link is 1 foot each. The third is 10, 20 and 25 meters long. Generally 90 meters long chain is used.

Chainage
जरीबी दूरी
एक निश्चित बिन्दु तक मापी गई पूर्णांकीय अथवा आंशिक चेनों की संख्या ।
The number of chains, integral or fractional measured upto a point.

Chain surveying
जरीब सर्वेक्षण
सर्वेक्षण की वह विधि जिसमें अधिकांश रेखीय माप जरीब द्वारा लिए जाते हैं ।
The method of surveying which employs mostly linear measurements made with a chain.

Chain traverse
जरीब पारगमन
चेन की सहायता से किया जाने वाला पारगमन
Traversing done with the help of a Chain.

Characterstic shed
विशिष्ट पत्रक
मानचित्र का वह भाग जिसमें वे प्रतीक या चिन्ह दिए होते हैं जिनकी सहायता से मानचित्र का पठन किया जाता है ।
The portion of the map which gives those symbols and signs which help in map reading.

Chart
संचित्र
वह पत्रक जिस पर कोई तथ्य अथवा आंकड़ा सारणीबद्ध अरेखीय, आलेखीय अथवा निदर्श चित्र के रूप में प्रदर्शित किया गया हो ।
The sheet on which certain factor figure is shown in tabulated diagrammatic, graphic or illustration form.

Chart atlas
चार्ट एटलस
जलीय चार्टों (अधिकांशतः ऐतिहासिक) की एक मानचित्रावली ।
An atlas of hydrographic charts, largely historical.

Chorisogram
कोरीसोग्राम
दो उत्तरोत्तर सममान रेखाओं के मध्य स्पष्टता के लिए छायारंजन या रंग लगाने की पद्धति ।
A systemgic of shading or colouring applied for distinctiveness between two successive isograms.

Chorochromatic map
क्षेत्ररंजित मानचित्र, कोरो क्रोमैटिक मानचित्र
एक प्रकार का वितरण मानचित्र जिसमें रंगों या आभाओं द्वारा ऐसे वितरण (भू - उपयोग, मृदा तथा उद्योग) प्रदर्शित किए जाते ह जिनसे मात्रा का बोध नहीं होता । संयुक्त राज्य अमेरिका मे यह वर्ण - चप्पा मानचित्र (कलर पैच मैप) के नाम से पुकारा जाता है ।
A type of distribution map in which distribution (landuse, soil and industry) is shown by colours or tints which do not give the idea of quantity. It is known as colour patch map in U.S.A.


logo