logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Cumulative errors
संचयी अशुद्धियां
वे अशुद्धियां जो सदैव एक ही दिशा में होती हैं, अर्थात वे जो सदा घनात्मक या ऋणात्मक हैं । इनको संचयी अशुद्धियां भी कहते हैं ।
errors which are always in the same direction i.e. errors which are always positive or always negative sometimes known as cumulative errors.

Curvature & refrection
वक्रता एवं अपवर्तन
पृथ्वी की वक्रता के कारण जो त्रुटि होती है वह वास्तविक क्षैतिज रेखा तथा तल - रेखा के बीच का अन्तर है । इसके कारण कोई पिण्ड अपनी वास्तविक स्थिति से नीचा प्रतीत होता है, जबकि अपवर्तन में कोई पिंड अपनी वास्तविक स्थिति से ऊंचा प्रतीत होता है । अपवर्तन - संशोधन, वक्रता से हुई त्रुटि का लगभग 1/7 होता है ।
The error due to curvature is the difference between a truly horizontal line and a level line. It makes the body appear lower than what it really is, while refraction make the body appear higher than what it really is. Refraction correction is about 1/7 of the error due to curvature.

Cusum chart
संचयी योग चार्ट
एक प्रकार का आलेख जिसके अंतर्गत संचयी योग तकनीकों का उपयोग उन अनेक ढाल - कोणों के विश्लेषण में किया जाता है जो किसी ढाल परिच्छेदिका - रेखा के साथ नियमित दूरियों पर बने हैं ।
A diagram is which cumulative sum technique are used to analyse a series of slope - angles produced at regular distances along a slope - profile - line.

Cyclometer
चक्करमापी
किसी साइकिल के चक्र में लगा एक ऐसा उपकरण जो तय की गई दूरी को अंकित करता है ।
An apparatus attached to the wheel of a cycle for registering the distance travelled.

Cylindrical equal area projection
बेलनाकार समक्षेत्र प्रक्षेप
वह प्रक्षेप जिसमें सभी देशान्तर एवं अक्षांश रेखाएं सीधी रेखांए होती हैं और एक दूसरे को समकोण पर काटती हैं । विषुवत रेखा को पैमाने के अनुसार वास्तविक लम्बाई (2πR) मे रखा जाता है और उसको समान अन्तराल पर विभाजित किया जाता है। इसको समक्षेत्र बनाने के लिए दो अक्षांशो के बीच के क्षेत्र को उसी अनुपात मे रखा जाता है जैसा कि ग्लोब पर मापानुसार होता है। इसमें विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर अक्षांशो के बीच की दूरी घटती जाती है।
A projection with meridians and parallels as straight lines intersecting each other at right angles. The equator is made at its true length to scale (2πR) and divided equally for meridian intersections. To make this an equal area projection, the area between any two parallels is made the same as on globe true to scale. In this the distance between the two parallels reduces from equator to pole ward.

Cylindrical equidistant projection
बेलनाकार समदूरस्थ प्रक्षेप
एक बेलनाकार प्रक्षेप जिसमें अक्षांश एवं देशान्तर रेखाएं समान अंतराल पर खींची गई सीधी रेखाएं होती हैं जो एक दूसरे को समकोण पर काटती हैं। विषुवत रेखा वास्तविक माप पर खींची जाती है तथा देशान्तरों के काटन बिन्दुओं पर समान - दूरियों में विभाजित की जाती हैं । अन्य सभी अक्षांश रेखाएं विषुवत रेखा के बराबर होती हैं । याम्योत्तर रेखाएं लम्बाई में विषुवत रेखा की आधी होती है । विषुवत रेखा तथा सभी देशान्तर रेखाओं पर माप शुद्ध होता है । यह प्रक्षेप न तो समक्षेत्र और न ही समरूप प्रक्षेप है ।
A cylindrical projection in which the parellels and maridians are two sets of equidistant straight lines cutting at right angles. The euqator is drawn true to scale and is divided equally for meridian intersections. All other parallels are equal to it, the meridians are half of the equator in length. The scale is true on the equator and on all the meridians. The projection is neither equal area nor conformal.

Cylindrical projection
बेलनाकार प्रक्षेप
मानचित्र प्रक्षेपों का वह वर्ग जिसमें बेलन ग्लोब को किसी वांछित अक्षांश पर स्पर्श करता हुआ अथवा दो अक्षांशों पर काटता हुआ माना जाता है । इस वर्ग के प्रक्षेप में अक्षांश एवं देशान्तर रेखाएं सीधी होती है और एक दूसरे को समकोण पर काटती है । इस प्रक्षेप पर ध्रुव बिन्दु विषुवत रेखा के बराबर एक सीधी रेखा द्वारा दर्शाया जाता है ।
A group of projection in which the cylinder is supposed to be tangent at a desired latitude or cuts the globe along two latitudes. The latitudes and longitudes are straight lines intersecting each other at right angle. The pole in this projection is shown by a straight line equal to the length of the equator.

cadastral
कैदस्थल मानचित्र / भूसंपत्ति मानचित्र
बड़े पैमाने का एक मानचित्र जो भूसंपदा के विभागों को प्रदर्शित करता है । यह शब्द सामान्यतः बड़े पैमाने के अन्य विशेष प्रकार के मानचित्रों के लिए भी प्रयुक्त होता है जिसका सर्वमान्य मापक 1: 4000 निश्चित किया गया है ।
A large scale map that shows the divisions of estate. This word is generally used for other types of large scale maps while scale is fixed as 1: 4000.

chorochromatic
क्षेत्ररंजित मानचित्र,कोरोक्रोमेटिक मानचित्र
एक प्रकार का वितरण मानचित्र जिसमें रंगों या आभाओं द्वारा ऐसे वितरण (भू - उपयोग, मृद्रा तथा उद्योग) प्रदर्शित किए जाते हैं, जिनसे मात्रा का बोध नहीं होता । संयुक्त राज्य अमेरिका में यह वर्ण - चप्पा मानचित्र (कलर पैच कैप ) के नाम से पुकारा जाता है ।
A type of distritubution map in which distribution (landuse, soil and industry ) is shown by colours or tints which do not give the idea of quantity. It is known as colour - patch man in U.S.A.

chorographical
क्षेत्र वर्णीय मानचित्र, कोरोग्राफीय मानचित्र
लघु माप जैसे-32 मील-1 इंच, पर आरेखित एक मानचित्र जो विश्व की बड़ी इकाईयों को निरूपित करता है, और क्षेत्र विशेष का अत्यन्त सामान्य चित्र प्रस्तुत करता है। इसे एटलस मानचित्र भी कहते है, जो आमतौर पर 1:500000 और 1: 5000000 पैमाने के मध्य तैयार किये जाते है।
A map drawn on a small scale say 32 miles = 1 inch represents large unit of the world, and give the most generalised pictures of the area. It is also called atlas map, which are drawn on scale between 1: 500000 and 1: 5000000.


logo