logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Craftone
क्राफ्टोन
फिल्माधार पर यांत्रिक स्टिपलों के लिए एक व्यापारिक नाम । ये रेखा कार्य के पुनरूत्पादन के समय कापी या नेगेटिव पर लगाए जा सकते हैं ।
Trade name of mechanical stipples on film base which can be applied to the copy or to the negative reproducing line work.

Craster's parabolic projection
कैस्टर का परवलयिक प्रक्षेप
विश्व मानचित्र के लिए एक प्रकार का प्रक्षेप जिसका प्रतिपादन कैस्टर महोदय ने सन् 1929 मे किया था। यह एक समक्षेत्र प्रक्षेप है जिसमें सिनुसाइडल और माल्वीड के मध्य के गुण पाये जाते है। इसमें अक्षांश रेखाएं सीधी और देशान्तर रेखाएं परवलयिक होती है।
A type of projection for world map designed by Lt. Col. Craster in 1929. It is an equal area projection and is intermediate between Sinusoidal and Mollweide projections. Parallels are straight lines and meridians are paraboles.

Crayon
चित्रांंकनी
(क) सफेद या रंगीन खड़िया या मोमी पेंसिल जिसका उपयोग कागज पर ड्राइंग बनाने मे किया जाता है।
(ख) चित्रांंकनी से बनाया गया चित्र ।
(A) A pencil of white or coloured chalk or wax used in drawing on paper. (b) A drawing made with crayon.

Cross- levels
अनुप्रस्थ पाणसल
मुख्य रेखा के समकोणों पर लिए गए वे तल जिनसे मुख्य रेखा के दोनों ओर स्थित प्रदेश की प्रकृति का पता चल जाये । उससे सर्वेक्षक को किसी स्थान के अनुप्रस्थ परिच्छेद का आलेखन करने में सुविधा होती है ।
These levels are taken at right angles to the direction of the mainline to determine the nature of the country across the main line. It enable the surveyor to plot the cross section of a place.

Cross profile (of a valley)
अनुप्रस्थ परिच्छेदिका (घाटी की)
वह परिच्छेदिका जो किसी नदी घाटी के आर पार अनुप्रस्थ रूप में खींची जाती है। यह घाटी तल पर लगभग जल धारा के समकोणों पर होती है।
A profile drawn traversely across a river valley roughtly at right angles to the stream on its floor.

Cross-section paper
आलेख पत्र
ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज रूप से वर्गों में विभक्त कागज जिसका उपयोग ड्राइंग आदि बनाने में किया जाता है । इसे ग्राफ पेपर भी कहते हैं ।
Paper ruled vertically & horizontally in squares (as for drawings or plans). It is also known as graph paper.

Cross staff
क्रास स्टॉफ
एक सर्वेक्षण उपकरण जिसमें एक दण्ड पर एेसा फ्रेम लगा होता है जिसमें परस्पर समकोण पर दो दर्श छिद्र होते है।
A surveying instrument consisting of a staff surrmounted with a frame carrying two pairs of sight at right angle.

Crow - quill
क्रोक्विल
एक प्रकार का निब जिसका उपयोग सूक्ष्म आरेखण के लिए किया जाता है ।
A type of nib used for fine work.

Cultural features
सांस्कृतिक आकृतियां
मनुष्य द्वारा धरातल पर निर्मित विभिन्न आकृतियां ।
Man- made features on the earth's surface.

Cultural symbol
सांस्कृतिक प्रतीक
भू-पृष्ठ पर उपस्थित मानव निर्मित आकृति को किसी मानचित्र पर निरूपित करने वाला प्रतीक
A symbol used on a map for respresenting man - made feature on the surface of the earth.


logo