logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Bow pen
धनु लेखनी
एक प्रकार की धनु परकार जिससे स्याही के छोटे - छोटे वृत्त खींचे जाते हैं ।
A bow compass for drawing small circles in ink.

Box compass
बक्स कम्पास
लकड़ी की डिब्बी में रखा हुआ एक छोटा चुम्बकीय दिक्सूचक जिसे ट्रफ कम्पास भी कहते हैं ।
A small magnetic compass fitted in a wooden box. It is also known as trough compass.

Box - wood scale
बाक्सवुड स्केल
अति दृढ़ तथा श्वेत या पीले रंग की लकड़ी से निर्मित एक मापनी ।
The scale manufactured out of the very hard tough grained heavy white to yellow wood.

Braced quadrilateral
सर्वतः प्रेषित चतुर्भुज
त्रिकोणीयन प्रक्रम मे किसी चतुर्भुज के सभी कोणों (भुजाओं एवं विकर्णों से बने) को प्रेक्षित करने के अंतर्गत जिस चतुर्भुज की रचना होती है वह सर्वतः प्रेक्षित चतुर्भुज कहलाता है ।
In triangulation scheme if the angular observations are made in the directions of diagonals then this quadrilateral is known as bread quadrilateral.

Break of slope
ढाल भंग
किसी ढाल की आनति में विशिष्ट अथवा आकस्मिक परिवर्तन ।
A marked or sudden change of inclination in the slope.

Bristal board
ब्रिस्टल बोर्ड
चिकनी सतह वाला कार्ड बोर्ड जो लिखाई अथवा छपाई के लिए उपयुक्त होता है । इसकी मोटाई बहुत कम होती है ।
Card board with a smooth surface suitable for writing or printing generally of very low thickness.

Bown plate
भूरी प्लेट
कन्टूर ओरिजिनल से बनाई गई प्लेट को भूरी प्लेट की संज्ञा दी जाती है ।
The plate prepared out of contour origina, for brown colour printing.

Built - up - isopleth model
निर्मित सममान रेखा प्रतिरूप
वितरण का वह सांख्यकीय उच्चावच प्रतिरूप जिसकी रचना गत्ते को प्रत्येक सममान रेखा के रूप में काट कर और कटे हुए खण्डों को एक दूसरे के ऊपर रखकर की जाती है ।
The statistical relief of model of distribution which is built by cutting individual cardboard into the shape of isopleth and pilling them one over the other.

Buoy
प्लवक
एक लंगर डाला प्लव (float) जो नौचालन चिह्न का काम करता है ।
Anchored float which serves as a navigation mark.

bonitative
बोनिटेटिव मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें विकास की सम्भावी उपयुक्तता दर्शायी गई हो ।
A map which shows potential utility of development.


logo