logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Bathymetric chart
बैथीमेट्रीय चार्ट
महासागरीय तल अथवा किसी झील की तली का स्थलाकृतिक मानचित्र ।
A topographic map of ocean floor or the bed of lake.

Bathy - orographical map
गंभीरता तुंगता मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें स्थलीय तुंगताओं तथा सागरीय गहराइयों दोनों का निरूपण किया गया हो । यह आमतौर पर स्तर रंगों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जैसे - जल को नीले, भूमि को हरे, पीले एवं भूरे रंगों में दिखाया जाता है ।
A map depicting both the altitude of land and the depths of the sea, usually by layer colouring the water, conventionally shown in shades of blue, land in green, yellow, brown.

Beacon
बीकन, संकेत स्तम्भ
किसी स्थान पर खड़ा किया गया संकेत स्तंभ ।
A signal erected over a point for survey observations.

Beaman arc
बीमैन आर्क, बीमैनचाप
दूरदर्शीय दर्शरेखकों में लगी हुई एक प्रायुक्ति जिससे क्षैतिज दूरियां तथा तुंगता अंतरों का निर्धारण किया जाता है ।
A device attached to most of the telescopic alidades used for obtaining both horizontal distances and difference in elevations.

Beam compass
दंड परकार / बीम कम्पास
दृढ़ काष्ठ अथवा धातु का बना हुआ एक लम्बा दंड जिस पर वृत्त चापों या बड़े व्यासों को खींचने के लिए दो समायोज्य बिन्दु (चिन्ह) लगे होते हैं ।
A long hardwood or metal beam, along which, are mounted two adjustable points for describing arcs of circles or large radii.

Bearing
दिक् मान
प्रेक्षक द्वारा देखे गए किसी बिन्दु तथा याम्योन्तर (meridians) के मध्य का क्षैतिज कोणीय अन्तर जो याम्योत्तर से दक्षिणावर्त दिशा में अंशों में मापा जाता है ।
The horizontal angular difference between the meridian and a point viewed by an observer, measured in degrees closk wise from the meridian.

Bearing back
पश्च दिक्मान
अग्र अवस्थान से पश्च अवस्थान का दिक्मान पश्च दिक्मान कहलाता है ।
The bearing of the previous station taken from the forward station.

Bearing forward
अग्र दिक्मान
किसी अवस्थान से उससे अग्र अवस्थान तक लिया गया दिक्मान ।
The forward bearing taken from a previous station.

Bearing grid
ग्रिड दिक्मान
एक निश्चित बिन्दु से किसी वस्तु की दिशा जो एक ऐसे क्षैतिज कोण के रूप में अभिव्यक्त होती है जिसे ग्रिड उत्तर से वामावर्त दिशा में मापा गया हो ।
The direction of an object from a point, expressed as a horizontal angle, measured clockwise from grid north.

Bearing true
यथार्थ दिक्मान
सर्वेक्षण में यथार्थ उत्तर से दक्षिणावर्त अंकित किया हुआ दिक्मान ।
In survey the bearing taken clockwise from true north.


logo