logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Alber's
एल्बर्स प्रक्षेप
समक्षेत्र गुणों वाला एक शंकु प्रक्षेप जिसमें दो मानक अक्षांश रेखाएं होती हैं जिन पर पैमाना शुद्ध होता है । इस प्रकार के प्रक्षेप में अक्षांश रेखाएं संकेन्द्री वृत्त होती हैं तथा दोनों मानक अक्षांशों के उत्तर और दक्षिण में इनके बीच की दूरी कम होती जाती हैं । देशान्तर रेखाएं अरीय सीधी रेखाएं होती हैं और समान दूरी पर खींची जाती हैं । मानक अक्षांश पर पैमाना शुद्ध रहता हैं और इन दोनों अक्षांशों के बीच पैमाना अधिक बढ़ जाता है तथा बाहर की ओर यह घटता जाता है । इस प्रक्षेप में समक्षेत्रता लाने के लिये देशान्तर तथा अक्षांश के पैमानों को एक दूसरे के व्युत्क्रम अनुपात में रखा जाता ह । महाद्वीप जैसे बड़े क्षेत्रों के मानचित्र बनाने पर आकृति में बहुत कम विकृति होती हैं । इसे एल्बर्स शंकु वाकार समक्षेत्र प्रक्षेप अथवा दो मानक अक्षांशों वाला शंकुवाकार प्रक्षेप भी कहते है ।
A conical projection of equal area properties with two standard parallels along which the scale is correct. Parallels are concentric circles spaced more closely to north and south of the standard parallel. Meridians are radiating straight lines spaced equally with true scale on the standard parallels, the scale is too great between them and progressively smaller outside them. Meridian and parallel scales are constructed in inverse proportion to each other to obtain the equal - area property. There is little distortion of shape on a continental scale. This is also known as Alber's conical equal - area projection, or conical projection with two standard parallels.

Alber's conical equal area
एल्बर्स शंकाव समक्षेत्र प्रक्षेप
देखिए - एल्बर्स प्रक्षेप ।
See - Alber's projection.

Apianus
ऐपियानस प्रक्षेप
एक विशेष प्रकार का प्रक्षेप जिसकी रचना पेट्रस ऐपियानस (1495 -1554 ). ने की थी । इस प्रक्षेप में अक्षांश रेखाएं क्षैतिज और देशान्तर रेखा धनुषाकार होती है ।
A type of stereographic projection invented by Petrus Apianus (1495 - 1554 ). This projection consists of horizontal parallels and arcuate meridians.

Armadillo
आर्मेडिलो प्रक्षेप
एक विशेष प्रकार का प्रक्षेप जिसका नाम मेक्सिको में पाये जाने वाले आर्मेडिलो नामक छोटे पशु के नाम पर पड़ा है जो डर से सिकुड़ कर गोलाकार हो जाता है । इस प्रक्षेप पर बने मानचित्र की रचना लम्बकोणीय प्रक्षेप (आर्थोग्राफीय प्रक्षेप) पर बने मनचित्र के समान को जाती है । (देखिए लम्बदूरान्तिक प्रक्षेप )
The Armadillo projection got its name from the little Mexican animal that coils itself into a sphere, if frightened. The construction of map on this projection is similar to that of orthographic projection. See - orthoapsidal projection.

azimuthal
दिगंशीय प्रक्षेप
एक प्रकार का मानचित्र प्रक्षेप जिसमें ग्लोब के एक या सम्पूर्ण भाग को स्पर्शी तल पर प्रक्षेपित किया जाता है । यदि स्पर्शी तल ग्लोब को ध्रुव पर स्पर्श करे तो ध्रुवीय, विषुवत रेखा पर स्पर्श करे तो ध्रुवीय, विषुवत रेखा पर स्पर्श करे तो विषुवतरेखीय और यदि इन दोनों के अतिरिक्त किसी अन्य बिन्दु पर करे तो तिर्यक खमध्य प्रक्षेप कहलाता है ।
यह एक सन्दर्श प्रक्षेप है । यदि प्रकाश स्रोत ग्लोब के केन्द्र मे स्थित हो तो नोमोनिक, स्पर्श बिन्दु के प्रतिव्यासान्त पर स्थित हों तो स्टीरियोग्राफीय तथा यदि प्रकाश अनन्त से आ रहा हो तो यह प्रक्षेप आर्थोग्राफीय कहलाता है । इस प्रक्षेप के केन्द्र से सभी दिक् रेखाएं शुद्ध होती हैं । इसे खमध्य प्रक्षेप भी कहते हैं ।
A class of projection in which the globe is projected on to a plane touching at the Pole (Polar Zenithal), at the Equator (Equatiorial Zenithal) or anywhere between (Oblique Zenithal). This is a perespective projection. If the source of light is in the centre of the globe, it is gnomonic. If the source is antipodal to the point at which the plane is tangent, it is stereographic and if the source is infinity, it is orthographic. All bearings are true from the centre of the projection.

azimuthal equal area
दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप
जे. एच. लैम्बर्ट (1772) द्वारा रचित एक प्रक्षेप जो विशेषतः ध्रुवीय प्रदेशों के लिये उपयोगी है । इस प्रक्षेपों में ग्लोब का अर्द्धव्यास विषुवत रेखा और ध्रुव के मध्य कोटिज्य (सीकेन्ट) की लम्बाई के बराबर होता है । ध्रुवीय प्रक्षेप में अक्षांश रेखाएं संकेन्द्री और देशान्तर रेखाएं अरीय होती हैं । परन्तु विषुवत रेखीय या तिर्यक प्रक्षेपों में ये दोनों प्रकार की रेखाएं चापाकार होती है । इसे लैम्बर्ट दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप अथवा खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप भी कहते हैं ।
A projection devised by J.H. Lambert in 1772 which is generally used for polar regions. In this projection the radius of the globe is equal to the length of secant between equator and pole. In polar cases - parallels are concentric circles and meridians are radiating straight lines. But in equatorial and oblique cases both the parallels and the meridians, are the arcs of circles, It is also known as Lambert azimuthal equal area map projection or zenithal equal area map projection.

azimuthal equidistant
दिगंशीय समदूरस्य प्रक्षेप
वह दिगंशीय मानचित्र प्रक्षेप जिस पर केन्द्र से दिशाएं और दूरियां शुद्ध होती ह । अक्षांशों पर माप को अशुद्धि केन्द्र से दूरी बढ़ने पर बढ़ती जाती है । देशान्तरों पर माप सही रहता है । यह प्रक्षेप न तो समक्षेत्र है और न हीं अनुरूप है । इसे खमध्य समदूरस्थ प्रक्षेप भी कहते हैं ।
An azimuthal map projection on which the directions and the distances from the centre are true. The scale along the parallels is much exaggerated and the error increases with distance, from the center. The scale along the parallels is much exaggerated and the error increases with distance from the center. The scale along the meridians is, however correct. It is neither equal area nor conformal. This is also known as zenithal equidistant projection.


logo