logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biotic potential
जीवीय विभव
प्राणी या कीट की किसी भी जाति को स्वतंत्र रहने देने पर और प्राकृतिक शत्रुओं, रोग या अन्य संदमनकारी कारकों से पृथक रखे जाने पर उसकी वृद्धि का अधिकतम आकलन। सामान्यतया विभवीय जनन दर बहुत अधिक होती है लेकिन अस्तित्व के लिए संघर्ष में संतुलन बना रहता है और इस कारण किसी भी जाति का समष्टि घनत्व मोटे तौर पर नियत अथवा एक समान रहता है।

Biotraphs
जैवपोषी
ऐसा जीव जो अन्य जीवों के सजीव ऊतकों पर अपने भोजन तथा जीवन-चक्र के लिए निर्भर रहता है।

Biotype
जीवप्ररूप
किसी जाति में पाई जाने वाली ऐसी कार्यिकीय (शरीर क्रियात्मक) विभिन्नता जो उसके एक समान आनुवंशिक गठन वाले व्यष्टि या व्यष्टि समूह में व्यक्त होती है।

Bisexual
द्विलिंगी
ऐसी समष्टि जिसमें नर और मादा दोनों होते हैं।

Bivalent
युगली
समजात गुणसूत्रों का एक युग्म जो अर्धसूत्री विभाजन की युग्मपट्ट (जाइगोटीन) प्रावस्था में बनता है।

Black head of banana
केले का कृष्णा शीर्ष
बिलकारी सूत्रकृमि रेडोफोलस सिमिलिस के अत्यधिक ग्रसन के परिणामस्वरूप केले में मूल और प्रमूल का अतिशय ऊतक क्षय।

Black pepper yellows
काली मिर्च पीत रोग
बिलकारी सूत्रकृमि रेडोफोलस सिमिलिस के कारण काली मिर्च का एक रोग।

Blastocoel
कोरकगुहा
प्राणियों के भ्रूण परिवर्धन के दौरान अंडविदलन के अंत में बनी कोरक की प्राथमिक देहगुहा जिसमें जननिक स्तर नहीं होते।

Blight
शीर्णता
पत्तियों, पुष्पों तथा तनों के सामान्य तथा द्रुत विनाश द्वारा अभिलक्षित एक रोग।

Blind bud
रुद्ध कलिका
पादप जिसकी कलिका (वर्धमान) सूत्रकृमि संक्रमण के द्वारा नष्ट हो जाती है।


logo