logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Axial flow
अक्षीय प्रवाह
शाफ्ट के अक्ष के समान्तर प्रवाह।

Axial flow turbine
अक्षीय प्रवाह टरबाइन
वह टरबाइन, जिसमें जल वेन के अंदर शैफ्ट के समान्तर प्रवाहित होता है।

Axial load
अक्षीय भार
किसी अवयव के सममित अक्ष की दिशआ में लगने वाला तनन अथवा सम्पीडन।

Axial thrust
अक्षीय प्रणोद
शाफ्ट के अक्ष के समान्तर बल।

Axle
धुरा / धुरी
एक शैफ्ट जैसा अवयव जो अनुप्रस्थ भार को आधार, प्रदान करता है परंतु बलाघूर्ण संचारित नहीं करता है। यह घूर्णीय अथवा स्थिर दोनों ही प्रकार का हो सकता है।

Back rake angle
पश्च नति कोण
कर्तन औजार के पृष्ठ और शैक आधार की समान्तर रेखा के बीच का कोण जो औजार के मुखाग्र की केंद्र रेखा के समान्तर तल में और आधार के समकोण पर मापा जाता है।

Back rest
पश्चटेक / पश्चाधार
खराद मशीन में प्रयुक्त निर्देशिका, जो सर्पी - टेक में लगी होती है। खरादन के समय औजार - दाब के विरूद्ध जॉब को टेक प्रदान करता है। जब यह निर्देशिका औजार का अनुसरण करती है तो इसे अनुग टेक कहते हैं।

Back - fire
प्रतिज्वलन
अंतर्ग्रहण बहुमुखक में मिश्रण का ज्वलन। यह एक अवांछनीय प्रक्रिया है।

Back - lash
पिच्छट
गियर अथवा नट वोल्ट जैसे मिलन पुर्जों के बीच का अवांछित अवकाश।

Back - pressure
पश्च - दाब
मुत प्रवाह मे अवरोध जैसे कि रेचन लाइन में रूकावट।


logo