logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anti - friction bearing
घर्षण - रोधी बेयरिंग
बेयरिंग, जिसमें घर्षण को कम करने के लिये विशेष प्रकार के माध्यमों का प्रयोग किया जाता है जैसे घूर्णी शाफ्ट को आलंब देने के लेय रोलर का प्रयोग। विशेष धातुयें प्लैस्टिक्स पॉलियूरेथिन रबड़ एवं अन्य जटिल कम्पाउंड का भी प्रायः शुद्ध रूप में इस्तेमाल होता है या मुख्य बेयरिंग बुश के पदार्थ में इनकों संसिक्त कर दिया जाता है।

Anti - friction metal
घर्षण रोधी धातु
वह मिश्रधातु जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक टिन होता है। पहले इस शब्द का प्योग वाइट मैटल के लिये किया जाता था लेकिन अब अनेक ऐसी धातुओं के लिये इस शब्द का प्रयोग किया जाता है जो बेयरिंग के लिए उचित है।

Anti - friction roller
घर्षण रोधी रोलर
चल रोलर, जो घूर्णी तर्कु या शाफ्ट का दाब धारण करते हैं।

Anti - resonance
प्रति अनुवाद
बाहर से अनुप्रयुक्त उत्तेजन की आवृति मे लघु परिवर्तन से यांत्रिक तंत्र की विशिष्ट अनुक्रिया के आयाम में वृद्धि का होना।

Anti - static belting
प्रति - स्थैतिक पट्टा
पट्टा जिसका घर्षण गुणांक उच्च चालक संकर्षण फलक पर अत्याधिक होता है। यह फलक रोयें के साथ अड़ता नहीं है।

Antinode
प्रस्पन्द
स्थिर तरंग क्षेत्र का वह बिन्दु रेखा अथवा पृष्ठ जहाँ पर विक्षोभ अधिकतम होता है।

Antiphase
प्रतिफेज
जब फेज कोण में अंतर π का होता है।

Anvil
निहाई
ढलावां या पिटवां लोहे का एक भार ब्लॉक कभी - कभी उसका फलक इस्पात का बना होता है। फोर्जन के समय कार्य को उसके ऊपर रखा जाता है।

Aperiodic
अनावर्ती
जिसकी प्राकृतिक आवृत्ति नहीं है। जो किसी एक आवृत्ति पर अनुनादी नहीं है।

Apparel Industries
परिधान उद्योग
पहनावे की वस्तुयें बनाने वाले उद्योग।


logo