logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Air lift pump
वायु उत्थापक पंप
यह एक ऐसा पंप है जिसमें जल को उठाने के लिये संपीडित वायु का प्रयोग होता है।

Air speed indicator
वायु - चाल सूचक
एक उपयंत्र, जो वायु में विमान की चाल को दर्शाता है। इसकी पठन आमतौर पर उपयंत्र - त्रुटि एवं संपीड्यता त्रुटि - संशोधन पर निर्भर करती है।

Aircraft engine
विमान इंजन
वायुयान का एक भाग जो कि शॉफ्ट अश्व शक्ति या प्रणोद उत्पन्न करता है जो वायुयान नोदन में लाभकारी होता है।

Aircraft impactor
विमान संघट्टक
वायु वाहित कणों के नमूने लेने के लिये वायुयान में रखा गया एक उपकरण।

Aircraft propeller
विमान नोदक
एक हब और बहु ब्लेड वाली युक्ति जो कि वायुयान इंजन की घूर्णी शक्ति को प्रणोद शक्ति में परिवर्तित करती है ताकि वायुयान हवा में आगे चल सके।

Airless solid injection
वायुहीन अंतःक्षेपण
इसमें द्रव तेल को बिना किसी बाह्य उपकरण के अंतःक्षेपित किया जाता है।

Alarum (clock)
अलारम (घंटा)
एक प्रकार का घंटा, जो पूर्व - निर्धारित समय पर घंटी या घंटा खोल को बजाता है।

Alighting gear
अवतरण यंत्रावली
विमान में प्रयुक्त एक यंत्रावली, जो विमान को जमीन या जल पर टेक प्रदान करती हैं तथा अवतरण के समय संभावित धख्कों को अवशोषित कर लेती है, भूतल - हवाई जहाज की सबी अधो - यंत्रावलियाँ इसके अंतर्गत आती हैं।

Alignment
संरेखण
एक रेखा में मिलाना। जैसे खराद के केन्द्र, इंजन क्रैंक शाफ्ट, की बेयरिंग के केन्द्र और शैफ्ट बेयरिंग की अक्षीय अविच्छिन्नता।

Allotropic
अपररूपी
एक ही पदार्थ के विभिन्न रूप या संरचना जिसका रासायनिक सूत्र वही रहता है।


logo