logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Air dashpot
वायु अवमंदक पात्र
एक उपयंत्र, जिसमें सिलिंडर के अंदर ढीला पिस्टन लगा होता है जिसकी वजह से कम संपीडित वायु पिस्टन के चारों ओर से निकलती है। इस प्रकार संकेतक की गति को मंद करता है। इस प्रकार संकेतक की गति को मंद करता है। इसका उपयोग चल - लोह उपयंत्र उपस्करों में किया जाता है।

Air drill
वायु बरमा
एक संदोली बरमा। इसे संपीडित वायु द्वारा प्रचालित किया जाता है।

Air ejector
वायु निष्कासक
एक प्रकार का वायु पंप। इसमें उच्च वेग वाली भाप जैट की सहायता से आंशिक निर्वात बना रहता है जिसकी वजह से वायु अंदर आ जाती है। इस प्रकार यह इस चूषित वायु को वायुमंजलीय दाब पर निकाल देता है।

Air engine
वायु इंजन
भाप इंजन, जिसमें वायु कार्यकारी पदार्थ के रूप में प्रयुक्त की जाती है। इसका उपयोग लघु शक्ति में किया जाता है। बारी शक्ति में इसका उपयोग संभव नहीं है।

Air furnance
वात भट्टी
गर्म वायु के प्रवाह द्वारा उत्पादों को तापित करने वाली भट्टी। सामान्यतः इस प्रकार की भट्टियों का प्रयोग आधातवर्धित उत्पादों के लिये किया जाता है।

Air gauging
वायु - प्रमापन
वायु प्रमापन प्रक्रम में वास्तव में उस वायु का दाब मापा जाता है जो वायु, मापी जा रही पृष्ठ और प्रमापी - पृष्ठ के मध्य चली जाती है।

Air hammer
वातिल घन
द्वि - क्रिय शक्ति घन, जिसका इस्तेमाल पात - फोर्जन मे भारी फोर्जित वस्तुओं के अपरिष्कुत उत्पादन के लिये किया जाता है।

Air hardening
वायु कठोरन
इस्पात को वायु अथवा वात प्रवाह में कठोर करने की तापोपचार विधि।

Air injection
वायु अंतः क्षेपण
इस व्यवस्था में संपीडन स्ट्रोक के अंत में तेल को उच्च दाब वायु के द्वारा इंजन सिलिंडर में अंतःक्षेपित करते हैं।

Air meter
वायु - मापी
गैस प्रवाह की दर मापने का उपकरण।


logo