logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Air borne deterctor
वायुवाहित संसूचक
वायुयान में रखी वह युक्ति जो कि वायु अथवा सतही पदार्थों की पहचान और उनकी उपस्थिति बताती है।

Air borne magnet meter
वायुवाहित चुम्बकत्वमापी
एक वायुवाहित यंत्र जो कि पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र मापता है।

Air brake
वायु ब्रेक/ वात्या ब्रेक
(1) वायु प्रचलित यांत्रिक ब्रेक, जिसका उपयोग रेल पथ - संकर्षण में किया जाता है।
(2) एक ऊर्जा परिवर्तन यंत्रावली जो कि वायु दाब द्वारा कार्य करती है इससे किसी भी वाहन या गतिशील भाग की चाल को कम किया जाता हैं या उसे रोका जाता है।

Air break up
वायु वियोजन
वायुमण्डल में परीक्षणगत वायु का वियोजन।

Air breathing
वायु का झोंका
किसी इंजन द्वारा दहन क्रिया के लिये वायु का अंदर लेना।

Air casing
वायु आवरण
किसी पाइप या हौज के चारों तरफ धातुयी शीट का आवरण। पाइप और इस आवरण के नीचे कुछ अन्तराल होता है ताकि ऊष्मान्तरण को रोका जा सके।

Air chamber
वायु कक्ष
वह दाब पात्र जो आंशिक रूप से भरा होता है ताकि उतार - चढ़ाव वाले प्रवाह को एक समान प्रवाह में बदला जा सके।

Air chuck
वायु चक
मशीन अवयवों को पकड़ने का वायु प्रचालित चक। जिसमें यांत्रिक सुरक्षा युक्ति लगी होती है जो वायु दाब की विफलता को रोकती है।

Air classifier
वायु वर्गीकारक
वह युक्ति जिससे वायु झोंके द्वारा विभिन्न आकार के कणों को अलग किया जाता है।

Air cleaner
वायु शोधक
(1) वायु में से विभिन्न प्रकार के कणों को दूर करने वाली युक्ति जैसे फिल्टर, सक्रीन आदि।
(2) अंतर्दहन इंजन में प्रवेश करने वाली वायु से धूल आदि हटाने का उपकरण।


logo