logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Seed protectant
बीज रक्षक ऐसे रसायन जिनका प्रयोग बीजों को रोग और कीटों से बचाने के लिए किया जाता है।

Seed quality
बीज गुणवत्‍ता स्वीकार्य मानकों से तुलना करने पर बीजों की उत्कृष्‍टता की कोटि।

Seedling
नवोद्‍भिद् पौध बीज से उत्पन्‍न शिशुपादप।

Seepage
अवस्राव कच्‍ची नहरों, गड्‍ढों, पार्श्‍व वाहिकाओं, जलमार्गो अथवा जलाशयों से होने वाला जल - रिसाव।

Seepage pit
अवस्राव गर्त जमीन में धंसा हुआ छिद्रिल टैंक या गड्‍ढा जिसमें बहि:स्राव पदार्थ भर जाता है।

Seismic wave
भूकंपी तरंग भूकंप द्‍वारा उत्पन्‍न प्रत्यास्थ तरंगें।

Seismology
भूकंप विज्ञान भूकंप तथा उससे संम्बंधित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन।

Seismonasty
कंपानुकुंचन वह अनुकुंचन जो वातावरण के कंपन से उद्‍दीपित होता है जैसे - छुईमुई की पत्‍तियों का फूंक मारने से बंद हो जाना।

Selection
वरण जीवों की समष्‍टि में से अभीष्‍ट लक्षणों वाले व्यष्‍टियों का प्राकृतिक अथवा कृत्रिम चुनाव।

Selective herbicide
वरणात्मक शाकनाशी केवल विशेष प्रकार के पादपों मुख्यत: चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार को समाप्‍त करने वाला शाक।


logo