तंत्र पारिस्थितिकी
पारिस्थितिकी की वह शाखा जिसमें पारितंत्र का मॉडल और उसमें उपस्थित सभी कार्यिकी घटकों का अध्ययन करते हैं।
Systematics (taxonomy)
वर्गीकरण विज्ञान
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी विशेष पद्धति के वर्गीकरण सिद्धांतों का अनुसरण कर जीवों को वर्गो और श्रेणियों में निश्चित स्थान पर रखा जाता है।
Systemic insecticide
संवर्गी कीटनाशक
ऐसे कीटनाशी जो पादप द्वारा ग्रहण कर उसके सभी भागों में पहुंचते हैं।
Systemic pesticide
क्रमबद्ध पीड़कनाशी
एक पीड़कनाशी रसायन जो कीट नियंत्रण के लिए पूरे पादप या प्राणी में प्रवेश करता है।
Systemic sampling
क्रमबद्ध प्रतिचयन
नमूने लेने की ऐसी विधि जिसमें नमूने क्रमबद्ध रूप से लिए जाने हैं।