logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Surface water
भूपृष्‍ठ जल वह जल जो भूमि में बिना प्रवेश किए सतह से ही नालियों, झरनों, और नदियों में प्रवेश करता है।

Surfactant
पृष्‍ठ सक्रियक झाग बनाने के लिए अपमार्जकों में प्रयुक्‍त एक कारक। यह अनेक फॉस्फेट यौगिकों से बना होता है।

Surveillance system
सर्वेक्षण तंत्र वातावरण की गुणवत्‍ता को जांचने वाला तंत्र।

Survival potential
उत्‍तरजीविता क्षमता किसी जीव की किसी वातावरण में जीवित रहने की क्षमता।

Survivorship
उत्‍तरजीविता किसी नवजात जीव की विभिन्‍न आयु वर्गों में जीवित रहने की संभावना।

Susceptible
रोगग्राही संक्रमण के लिए उपयुक्‍त।

Suspended particulate matter (spm)
निलंबित कणकीय पदार्थ (एस. पी. एम.) वायु में निलंबित 0.1 से 100 माइक्रोमीटर आकार की महीन कणिकाएं।

Suspended solid
निलंबित ठोस ऐसा कूड़ा - करकट जो वाहितमल में निमग्‍न या स्थिर नहीं होता।

Sustainable ecosystem
संधारणीय पारितंत्र एक ऐसा पारितंत्र जो मानव उपयोग में आता है लेकिन केवल उस स्तर तक जिससे न तो जातियों का ह्रास होता है और, न ही आवश्यक पारितंत्र क्रियाओं में कोई व्यवधान पड़ता है।

Sustainable development
संधारणीय विकास ऐसा विकास जिसमे वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्राकृतिक संसाधनों का समुपयोजन इस तरह से किया जाए कि वे पूर्णत: नष्‍ट न हो और उनका निम्‍नीकरण न हो।


logo