logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sustainable energy
संधारणीय ऊर्जा ऐसा ऊर्जा प्रबंधन जिसमें ऊर्जा स्रोतों की विश्‍वसनीय उपलब्धता होती है लेकिन पर्यावरण निम्‍नीकरण नहीं होता। साथ ही साथ यह सुनिश्‍चित होता है कि अगली पीढ़ियों को भू - संसाधनों का उचित भाग वांछित मात्रा में मिलता रहेगा।

Sustainability
संधारणीयता संधारणीय विकास की स्थिति।

Swamp
दलदल ऐस क्षेत्र जहां पर वर्ष भर जल रुका रहता है।

Swamp forest
दलदली वन ऐसा भूभाग जो जल से पूर्ण रूप से संतृप्‍त और वृक्षों द्‍वारा ढका रहता है एवं जिस पर कभी भी खेती नहीं की गई हो।

Sylvestral
वनोद्‍भवी ऐसे पादप जो जंगलों में छायादार स्थानों पर उगते हैं।

Symbiont
सहजीवी सदैव साथ रहने वाले जीव जो एक दूसरे के लिए लाभदायक होते हैं।

Symbiosis
सहजीवन किन्हीं दो अथवा अधिक विजातीय जीवों के बीच घनिष्‍ठ क्रियात्मक अथवा संरचनात्मक साहचर्य।

Sympatric
समस्थानिक एक से स्थान पर उगने वाली प्रजाति।

Sympatric population
समस्थानिक समष्‍टि समान क्षेत्र में वितरित समष्‍टि।

Sympatric speciation
समस्थानिकता भौगोलिक पृथक्‍ककरण के बिना एक ही क्षेत्र में प्रजाति उद्‍भवन।


logo