logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sulphuretum
गंधक जीवाणु समुदाय गंधक जीवाणु की प्राकृतिक पारिस्थितिक समष्‍टि।

Sump
कुंड एक गर्त अथवा तालाब जो तरल पदार्थो के बचाव अथवा निपटान के लिए नली या धानी के रूप में कार्य करता है।

Superchlorination
अधिक्लोरीनीकरण क्लोरीनीकरण के दौरान क्लोरीन की अत्यधिक मात्रा का उपयोग कर पेयजल को जीवाणु मुक्‍त करना।

Supernatant
अधिप्लवी किसी पदार्थ से निथर कर सतह पर आ जाने वाला द्रव।

Super parasitism
अधिपरिजीविता किसी परपोषी पर एक से अधिक परजीवियों का पाया जाना।

Supersonic
पराध्वनिक 20000 प्रति सेकंड से अधिक का कंपन जो मानव द्‍वारा नहीं सुना जा सकता।

Superspecies
अधिप्रजाति अलग - अलग भौगोलिक क्षेत्रों में पाए जाने वाले संबंधित प्रजातियों का समूह।

Surface creep
पृष्‍ठीय विसर्पण वायु - अपरदन प्रक्रिया में वायु द्‍वारा मृदा का प्रतिस्थापन।

Surface drainage
पृष्‍ठीय अपवाह ऐसी प्रक्रिया जिसमें अतिरिक्‍त जल का सतही नालियों द्‍वारा भूमि से निकास होता है।

Surface run - off
पृष्‍ठीय वाह कुल वर्षा का वह भाग जो किसी क्षेत्र में सतही प्रवाह द्‍वारा बाहर निकल जाता है।


logo