logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Substratum
अध : स्तर मृदा - परिच्छेदिका की वह परत जो संमृदा के नीचे होती है।

Subsuccession
उपअनुक्रमण विभिन्‍न उपक्रमकों में समान क्रम की वनस्पतियों की प्राथमिक अवस्था।

Subsurface water
अध : स्तर जल वर्षा का वह जल जो भूमि में प्रवेश कर, भूसतह और निचली चट्‍टानों के मध्य स्थित होता है।

Succession
अनुक्रमण किसी क्षेत्र में जीवों की समिष्‍टयों का पर्यावरण परिवर्तन के कारण प्रतिस्थापन और चरमावस्था तक पहुंचना।

Succession cropping
अनुक्रमिक सस्यन फसलोत्पादी ऋतु में भूमि को बिना खाली छोड़े उस पर दूसरी फसल उगाना।

Sullage
मलजल अपशिष्‍ट वाहित मलजल।

Sulphofication
सल्फूरीकरण मृदा में सूक्ष्मजीवों द्‍वारा कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिकों से युक्‍त गंधक का सल्फाइट से सल्फेट में ऑक्सीकरण।

Sulphur cycle
गंधक चक्र जीवों द्‍वारा पर्यावरण में गंधक अणु की चक्रीय गति।

Sulphur deficiency
गंधक न्यूनता पादपों में गंधक की कमी के कारण दिखने या होने वाले लक्षण।

Sulphur - dioxide smog
सल्फर डाइऑक्साइड धूमकुहा कोयले के जलाने से धुंए में से निकलने वाली सल्फर डाइऑक्साइड का वायुमंडल की नमी से मिलकर बना धूमकुहा।


logo