logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Subsoil
अवमृदा मृदा के नीचे का वह भाग जिसमें सामान्यतया कार्बनिक पदार्थों की मात्रा नगण्य हो।

Subsoil compaction
अवमृदा संहनन मृदा भार के कारण अवमृदा का संहनन जो जुताई न होने व वातन की कमी से होता है।

Subsoil enrichment
अवमृदा समृद्‍धिकरण पोषक तत्वों को मिलाकर अवमृदा की उर्वरता बढ़ाना।

Sub - speciation
उपजातिकरण प्रजातियों की समष्‍टियों के अंदर लगातार एक दूसरे से भिन्‍न जीनप्ररूप संगठनों का बनना जिनकी परिणति नए प्ररूपों में होती है।

Subspecies
उपजाति एक वर्गक या भौगोलिक रूप से अलग जीनों का समूह जो प्रजाति के ठीक नीचे और प्रभेद या किस्म के ठीक ऊपर की इकाई है।

Substitute community
प्रतिस्थापित समुदाय मानवजनित द्‍वितीयक जीव समुदाय।

Substitution effect
प्रतिस्थापन प्रभाव प्रतिस्थापन के पर्यावरणीय प्रभाव।

Substitution quotient
प्रतिस्थापन गुणांक किसी अवस्था के पूर्ण होने के समय रूपांतरित और संशोधित तापमान का कुल योग।

Substrate
क्रियाधार एक पदार्थ या पदार्थो का समूह जिसका उपयोग जीवों के पोषण का स्रोत होता है।

Substratosphere
उपसमतापमंडल पृथ्वी के वायुमंडल में समतापमंडल के नीचे का स्तर।


logo