logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sub - culture
उप - संवर्धन ऐसी विधि जिसमें संवर्ध के छोटे से भाग को नए पोषण माध्यम में प्रतिरोपित करते हैं जिससे उसकी सतत् वृद्‍धि होती रहे।

Suberin
सुबेरिन पौधों की मुख्य रूप से कार्क कोशिकाओं की भित्‍तियों में पाया जाने वाला मोम के समान पदार्थ।

Suberisation
सुबेरिनकरण कार्क कोशिकाओं की भित्‍तियों में जल अवरोधक सुबेरिन पदार्थ का जमा होना।

Sub - formation
उपसंगठन अध : स्तर में भिन्‍नता के कारण स्थानीय वेलांचली समुदाय में अंतर होना।

Sub - lethal toxicity
निम्‍न - घातक अविषालुता विष की वह मात्रा जिससे मृत्यु नहीं होती है लेकिन यह दीर्घकाल में अत्यधिक हानिकारक होता है।

Sublimation
ऊर्ध्वपातन अवस्था किसी ठोस पदार्थ का द्रव अवस्था प्राप्‍त किए बिना गैस अवस्था में परिवर्तन।

Submarginal land
उपसीमांतीय भूमि ऐसी भूमि जो लंबे समय तक आर्थिक रूप से लाभकारी उपज देने में सक्षम न हो।

Sub - maritime
समुद्रतटीय ऐसे पौधे जो विशेष रूप से समुद्र के किनारे पर मिलते हैं तथा किनारे से दूर भी पाए जाते हैं।

Submerge zone
जलनिमग्‍न क्षेत्र समुद्रतट के निम्‍न ज्वार के आगे का वह भाग जो सबसे कम बसंत ज्वार के समय बाहर दिखता है।

Subsere
उपक्रमक (एक द्‍वितीयक क्रमावस्था) मानव द्‍वारा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बाधित पादप अनुक्रमण की अवस्था।


logo