logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Structural conservation
संरचनात्मक संरक्षण ऐसी विधियां जिनके द्‍वारा पारिस्थितिकीय एवं पर्यावरणीय संरचना का उन्‍नत प्रबंधन किया जा सके।

Structural diversity
संरचनात्मक विविधता किसी समुदाय में भौतिक सरंचनाओं का परास, जो प्रजातियों को आवास प्रदान करे।

Structure index
सरंचना सूचक मृदा के मापन योग्य गुणों का अंकीय मापन।

Stubble mulch
ठूंठी मल्च फसलों के काटने के बाद वह अवशेष जो मृदा सतह पर छोड़ दिया जाता है।

Stumpage
काष्‍ठ मूल्य किसी वन में पाए जाने वाली इमारती लकड़ी का मूल्य।

Stumping
ठूंठ रोपण काष्‍ठीय पादप और क्षुपों में जड़ीयकरण की विधि जिसमें पुराने तनों को भूमि स्तर से हटाकर इकट्‍ठा करके उनको पीट और बालू से ढक देते हैं।

Sub - alpine
अध : अल्पाइन पहाड़ों पर वृक्ष - रहित अल्पाइन क्षेत्र के नीचे का भाग।

Sub - arctic
अध :उत्‍तर ध्रुवीय उत्‍तरी ध्रुवीय क्षेत्र का दक्षिणी भाग।

Sub - associaiton
उप सहसंघ एक ऐसा समुदाय जिसका पादपीय संघटन सहसंघ से अलग हो।

Sub - climax
उपचरम जलवायु के अलावा अन्य कारकों द्‍वारा पारिस्थितिक पादप अनुक्रमण की चरम अवस्था से पहले की रुकी हुई अवस्था।


logo