logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Stream
धारा प्राकृतिक या कृत्रिम नाली में बहा पानी।

Stream bank erosion
धारा पट्‍टी अपरदन तेज बहती हुई धारा द्‍वारा नदी किनारों के नीचे के तल का अपरदन।

Stream bank management
धारा पट्‍टी प्रबंधन नदियों के किनारों का प्रबंधन।

Stream bed
सरिता तल किसी भी नदी या सरिता का प्राकृतिक तल जिसके ऊपर वह बहती है।

Stream flow regulation
धारा प्रवाह संचालन ऐसी विधि जिसके द्‍वारा जल के बहाव की मात्रा का नियंत्रण करते है।

Stress
प्रतिबल संभावित घातक बल या दबाव।

Stressor
प्रतिबलकारी वे भौतिक, रासायनिक अथवा जीववैज्ञानिक तत्व जो पारितंत्रों अथवा मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालते हैं।

Strip
पट्‍टिका तुलनात्मक रूप से भूमि की संकरी और लंबी पट्‍टी।

Strip cropping
पट्‍टीदार खेती पट्‍टियों में खेती जिससे वायु और जल अपरदन को कम या रोका जा सके।

Strip rotation
पट्‍टी आवर्तन किसी खेत में पट्‍टियों में फसलों का चक्रण जिसमें अपरदनरोधी फसलों की एकांतरण द्‍वारा खेती की जाती है।


logo