logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Storm surge
झंझा महोर्मि ज्वारीय आयाम में एक असामान्य बदलाव जो वायुमंडलीय कारको के द्‍वारा होता है।

Strand
संपूल उच्‍च ज्वारीय स्तर के ऊपर वाला तटीय क्षेत्र जो वायु के द्‍वारा प्रभावित होता है।

Strand lake
संपूल झील ऐसी पूर्णत: अस्थाई झील जिसका निर्माण भारी वर्षा के बाद होता है और अगले बरसाती मौसम से पहले लुप्‍त हो जाती है।

Strata
स्तर अनेक समुदायों के विभिन्‍न स्तर।

Strategic environmental assessment (sea)
कार्यनीतिक पर्यावरणीय आकलन किसी कार्यनीतिक गतिविधि, नीति, योजना या कार्यक्रम का पर्यावरणीय अनुमान।

Strategy
कार्यनीति किसी नीति या कार्यक्रम से संबंधित लक्ष्यों और उद्‍देश्यों को पूरा करने के लिए किए जाने वाले कार्यो की क्रमिक रूपरेखा।

Stratification
स्तरण अध्यारोपित स्तरों में वनस्पतियों का प्राकृतिक वितरण।

Stratobios
स्तरी जीव करकटी स्तर (litter layer) पर आवास करने वाले समुदाय।

Stratopause
समतापसीमा लगभग 50 किमी. की ऊंचाई पर समतापमंडल और मध्यमंडल के बीच की सीमा।

Stratosphere
समतापमंडल पृथ्वी की सतह से लगभग 9 किमी. की ऊंचाई पर वायुमंडल का वह भाग जिसमें जल वाष्प के बादल नहीं बनते और ऊंचाई बढ़ने पर तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होता।


logo