logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Social profiling
सामाजिक प्ररूपण किसी समुदाय के विषय में संगत सामाजिक जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया।

Soil amendment
मृदा सुधारक (पदार्थ) ऐसा पदार्थ जिसका उपयोग मृदा को अधिक उपजाऊ बनाने या पौधों की उपज बढ़ाने के लिए किया जाता है जैसे - चूना, जिप्सम, बुरादा या सिंथेटिक कंडीशनर आदि।

Soil auger
मृदा बरमा ऐसा औजार जिससे मिट्‍टी में सूराख करके उसके नमूने लिए जाते हैं।

Soil conditioner
मृदा अनुकूलन मृदा की भौतिक अवस्था को बनाए रखने अथवा उसमें सुधार लाने के लिए उसमें मिलाए जाने वाले पदार्थ। यथा - जिप्सम, पॉलिवीनिलाइट, सेलुलोस, गोंद, सिलिकेट, आदि।

Soil conservation
मृदा संरक्षण वह कार्यकलाप जिसके द्‍वारा प्राकृतिक और कृत्रिम तरीके से मृदा को अपरदन से बचाया जा सके।

Soil erosion
मृदा अपरदन जल या वायु द्‍वारा मृदा की ऊपरी उपजाऊ सतह का क्षरण। यह मुख्यत: मानव द्‍वारा वनों के काटने से हुआ है।

Soil porosity
मृदा संरध्रता मृदा में सकल छिद्रों का आयतन। कुल मृदा के आयतन का प्रतिशत।

Solar energy
सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्‍त ऊर्जा।

Solar energy collector
सौर ऊर्जा संग्राहक काली सतह वाली एक युक्‍ति जो सूर्य विकिरण को एकत्रित करती है।

Solid waste
ठोस अपशिष्‍ट किसी भी स्रोत पर जनित / से फेंका ठोस व्यर्थ पदार्थ।


logo