logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Spring tide
बृहत् ज्वार पूर्ण और नए चंद्र के समय आने वाला अधिकतम ज्वार भाटा।

Spring wood
बसंत काष्‍ठ किसी वृक्ष या झाड़ी की वार्षिक काष्‍ठीय वृद्‍धि का वह भाग जो बंसत ऋतु के आरंभिक काल में बनता है।

Sprinkler irrigation
छिड़काव सिंचाई भूमि की छिड़काव पद्‍धति द्‍वारा सिंचाई।

Squall
चंडवात अचानक शुरू होने वाला झंझा या तूफान जो कुछ ही मिनट रहने के उपरांत धीरे - धीरे समाप्‍त हो जाता है।

Stabilization
स्थायीकरण आपंक में विद्‍यमान सक्रिय कार्बनिक पदार्थ को अक्रिय, अहानिकार पदार्थ में बदलना।

Stabilzing factor
स्थायीकारी कारक ऐसे कारक जो किसी तंत्र को उसकी साम्यवस्था में पुन : स्थापित करते हैं।

Stable effluent
स्थायी बहि : स्राव (अपरिवर्तनीय) ऐसा द्रवीय विसर्जन जिसका प्रकृति अथवा घटकों में परिवर्तन नहीं होता है।

Stack
स्टैक 1. एक ऐसा ऊर्ध्वाधर पाईप जो भवनों से वाहित मल को एकत्र करके उनकी नलियों को सीवर से जोड़ता है। 2. गैसीय और कणिकीय अपशिष्‍ट पदार्थों का किसी प्रकार की चिमनी द्‍वारा वायुमंडल में विसर्जन।

Stack effect
चिमनी प्रभाव चिमनी के अंदर गैसों और वातावरण तापमान में भिन्‍नता होने के कारण गैसों का ऊपर उठना।

Stack gas cleaning
गैस चिमनी की सफाई धूलि ग्राहित्र या फ्लू गैस विसल्फ्यूरीकरण या दोनों का चिमनी सफाई में उपयोग।


logo